Microsoft Teams Outrage: 4 घंटे तक ठप रहा माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, यूजर्स को करना पड़ा मुश्किलों का सामना
Microsoft teams दुनिया भर में अपने यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा था। बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट 4 घंटे के लिए डाउन हो गया था जिस कारण यूजर्स को काफी परेशानी उठानी पड़ी। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 21 Jul 2022 05:45 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Microsoft वैश्विक स्तर पर यूजर्स के लिए डाउन है। कंपनी ने इस मुद्दे को संबोधित किया और कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। Microsoft टीम के यूजर्स का कहना है कि वे प्लेटफ़ॉर्म को एक्सेस करने या ऐप पर किसी भी फीचर्स का लाभ उठाने में असमर्थ हैं। कंपनी ने अभी तक आउटेज के पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया है।
- Microsoft ने कहा कि हमने टीम इंटीग्रेशन के साथ कई Microsoft 365 सेवाओं जैसे कि Microsoft Word, Office ऑनलाइन और SharePoint ऑनलाइन पर डाउनस्ट्रीम प्रभाव की पहचान की है,। हम उन सेवाओं के लिए अपडेट प्रदान कर रहे हैं।
- कंपनी ने यह भी बताया कि हमारी टेलीमेट्री बताती है कि Microsoft टीम की कार्यक्षमता ठीक होने लगी है। हम राहत को लागू करने के अपने प्रयासों को जारी रख रहे हैं।
- कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हमें यूजर्स द्वारा रिपोर्ट मिली है कि वह Microsoft टीम तक ऐक्सेस हासिल करने के लिए या किसी भी सुविधा का लाभ उठाने में असमर्थ है। हम इस मुद्दे की जांच कर रहे हैं और आगे के अपडेट यूजर्स के सर्विस हेल्थ डैशबोर्ड में मिल सकते हैं।
सुबह 7 बजे से ठप है सुविधा
- आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट, डाउनडेक्टर के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट टीम सुबह 7 बजे से बंद है। वेबसाइट पर अधिकांश यूजर्स ने कहा कि वे टीम्स ऐप के साथ समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स ने कहा कि समस्या सर्वर कनेक्शन के साथ है।
- Microsoft ने ट्विटर का सहारा लिया और अपने Microsoft 365 स्टेटस अकाउंट के माध्यम से कहा कि कुछ यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि वे अपडेट देखने के लिए एडमिन सेंटर को ऐक्सेस करने में असमर्थ हैं।
We've received reports of users being unable to access Microsoft Teams or leverage any features. We're investigating the issue and further updates can be found in your Service Health Dashboard via TM402718.
— Microsoft 365 Status (@MSFT365Status) July 21, 2022
- टेक दिग्गज ने कहा कि वह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए काम कर रही है। एक आधिकारिक बयान में, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि इंटर्नल स्टोरेज सर्विस में "टूटे हुए कनेक्शन" के कारण बड़े पैमाने पर आउटेज हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।