Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    LinkedIn Video Feature: यूट्यूब और इंस्टाग्राम की तरह अब लिंक्डइन पर भी देख पाएंगे वीडियो, जल्द मिलेगा नया फीचर

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 08:00 PM (IST)

    इस फीचर को लेकर कंपनी के स्पोकपर्सन ने कहा कि उनका मकसद प्लेटफॉर्म पर यूजर्स तक उनके काम के वीडियो पहुंचाना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लिंक्डइन पर रिलेटेड वीडियो दिखाने के लिए इन दिनों नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है। रिलिवेंट वीडियो खोजने में मदद करने के लिए नए तरीकों का परीक्षण किया जा रहा है।

    Hero Image
    LinkedIn इन दिनों शॉर्ट वीडियो फीचर पर काम कर रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। LinkedIn का इस्तेमाल वर्किंग प्रोफेशनल्स के द्वारा किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म के भारत में करोड़ों यूजर हैं। कहा जा रहा है कि लिंक्डइन अपने यूजर्स के लिए शॉर्ट वीडियो फीचर पर काम कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फीचर के आने के बाद इसका मुकाबला इंस्टाग्राम, टिकटॉक और यूट्यूब जैसी लोकप्रिय ऐप्स से होगा। ऐसा करने के पीछे कंपनी का मकसद अपने प्लेटफॉर्म पर अधिक से अधिक यूजर्स लाना है।

    क्या है कंपनी का कहना?

    इस फीचर को लेकर कंपनी के स्पोकपर्सन ने कहा कि उनका मकसद प्लेटफॉर्म पर यूजर्स तक उनके काम के वीडियो पहुंचाना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लिंक्डइन पर रिलेटेड वीडियो दिखाने के लिए इन दिनों नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है। प्रासंगिक वीडियो खोजने में मदद करने के लिए नए तरीकों का परीक्षण किया जा रहा है।

    इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऑनलाइन साझा किए गए एक डेमो से एक अनऑफिशियल लुक दिखाई देता है। ऐप में एक नया "वीडियो" बटन और टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स के समान शॉर्ट वीडियो की एक फीड दिखाई देती है।

    मुश्किल होगी लिंक्डइन की राह

    रिपोर्ट में कहा गया है कि लिंक्डइन कंटेंट क्रिएटर्स को आकर्षित करने के लिए काम कर रहा है और नए क्रिएटर्स को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए उनके पास स्पेशल टीम और प्लानिंग है। लेकिन टिकटॉक और इंस्टाग्राम की तरह लिंक्डइन यूजर्स के पास लाखों फॉलोअर्स नहीं हैं। इसलिए प्लेटफॉर्म के लिए टिकटॉक स्टार्स की तुलना में लिंक्डइन क्रिएटर्स की कम फॉलोइंग एक चुनौती है।

    इस अलावा X एक वीडियो-प्लेटफॉर्म बनने में भी मुकाबला कर रहा है, जो कंटेंट क्रिएटर्स को सीधे प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट करके अर्निंग करने के मौके दे रहा है। कहा जा सकता है कि इस फीचर के आने के बाद भी लिंक्डइन का राह आसान नहीं होगी।

    ये भी पढ़ें- 15 मिनट में चार्ज होने वाला नया OnePlus फोन कल हो रहा है लॉन्च, इन खूबियों पर हार जाएंगे दिल