Microsoft ने Windows 10 यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा! पेश किया खास प्रोग्राम
माइक्रोसॉफ्ट अक्टूबर से विंडोज 10 का सपोर्ट बंद कर रहा है, लेकिन यूजर्स विंडोज 11 में मुफ्त अपग्रेड कर सकते हैं। जो अपग्रेड नहीं कर सकते, उनके लिए कंपनी ने अक्टूबर 2026 तक मुफ्त एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट (ESU) प्रोग्राम पेश किया है। यह प्रोग्राम मौजूदा विंडोज 10 यूजर्स को सुरक्षा अपडेट प्रदान करेगा, लेकिन इसमें नए फीचर्स या तकनीकी सहायता शामिल नहीं होगी। यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट रिवॉर्ड पॉइंट्स या विंडोज बैकअप को ऑन करके इस प्रोग्राम के लिए मुफ्त में साइन अप कर सकते हैं।

Microsoft ने Windows 10 यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट इस साल अक्टूबर से Windows 10 का सपोर्ट बंद करने जा रहा है। जबकि Windows 10 के लाइसेंस वाले यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के Windows 11 में अपग्रेड कर सकते हैं। हालांकि कई पुराने कंप्यूटर Microsoft के ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन को सपोर्ट नहीं करते हैं। ऐसे में कंपनी का कहना है कि यूजर्स अब माइक्रोसॉफ्ट के Windows 10 के लिए ही सिक्योरिटी अपडेट प्रोग्राम के लिए फ्री साइन अप करके मौजूदा विंडोज पर ही 2026 तक सिक्योरिटी अपडेट ले सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
अक्टूबर 2026 तक मिलेंगे अपडेट
माइक्रोसॉफ्ट के एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेजिडेंट ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि कंपनी उन यूजर्स के लिए नया ESU फ्री प्रोग्राम पेश करेगी, जो Windows 11 में अपग्रेड किए बिना एक और साल के लिए अपने कंप्यूटर का इस्तेमाल करने की प्लानिंग कर रहे हैं। यह प्रोग्राम 15 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2026 तक चलेगा।
ऐसे भी कर सकते हैं फ्री साइन-अप
माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल ESU प्रोग्राम की घोषणा की थी। कंपनी ने अब इसे बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है। यूजर्स एक साल के सपोर्ट के लिए $30 का भुगतान कर सकते हैं, लेकिन यूजर्स इसके बदले 1000 माइक्रोसॉफ्ट रिवार्ड पॉइंट रिडीम करके भी साइन अप कर पाएंगे।
बिना पैसे खर्च किए ऐसे करें एनरोल
जिन यूजर्स के पास Microsoft रिवॉर्ड पॉइंट नहीं हैं, वो भी बिना कोई पैसा खर्च किए अपने PC को एनरोल कर सकते हैं, लेकिन उन्हें अपनी सेटिंग को क्लाउड से सिंक करने के लिए विंडोज बैकअप को ऑन करना होगा। Microsoft फ्री में 5GB क्लाउड स्टोरेज ऑफर करता है।
विंडोज 10 ESU प्रोग्राम में एनरोल हुए PC को हर महीने क्रिटिकल और इम्पोर्टेन्ट सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। हालांकि इन अपडेट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम फीचर्स या टेक्निकल सपोर्ट शामिल नहीं होगा और कंपनी का कहना है कि यह ESU प्रोग्राम कोई लॉन्ग-टर्म सलूशन नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।