OpenAI ने पेश किया माइक्रोसॉफ्ट बिंग के लिए नया टूल, Bing Image Creator में शब्दों से बन सकेगी मनचाही तस्वीर

Bing Image Creator माइक्रोसॉफ्ट के बिंग में यूजर्स के लिए एक नया टूल लाया गया है। इस फीचर को माइक्रोसॉफ्ट ने बिंग और अपने वेब ब्राउजर एज प्रीव्यू के लिए पेश किया है। फीचर की मदद से मनचाही पिक्चर जेनेरेट की जा सकेगी। (फोटो- जागरण)