Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसॉफ्ट की सबसे बड़ी डील, 5.14 लाख करोड़ में खरीदेगी कैंडीक्रश बनाने वाली एक्टिविजन ब्लिजार्ड

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jan 2022 08:44 AM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट की एक्टिविजन के साथ डील को कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी डील माना जा रहा है। लेकिन इस डील से कंपनी को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल एक्टिविजन कंपनी पर यौन हिंसा और महिलाओं के खिलाफ असमनता के आरोप लग चुके हैं।

    Hero Image
    Photo Credit - Activision Bizzard File photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी इतिहास की सबसे बड़ी डील करने जा रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वो वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी एक्टिविजन ब्लिजार्ड को 68.7 अरब डॉलर (करीब 5.14 लाख करोड़ रुपये) में खरीदेगी। यह माइक्रोसॉफ्ट की पिछले 46 साल की सबसे बड़ी डील है। माइक्रोसॉफ्ट इस डील के लिए प्रति शेयर 95 डॉलर का भुगतान करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट मेटावर्स की दुनिया में खुद को मजबूत बनाने के लिए इस तरह की डील करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा के आरोप 

    अमेरिकी गेमिंग जगत की दिग्गज कंपनी एक्टिविजन ब्लिाजार्ड को कैंडी क्रश के साथ ही कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम्स बनाने के लिए जाना जाता है। हालांकि इस कंपनी पर महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा और महिलाओं के खिलाफ असमनता के आरोपों का सामना करना पड़ा है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि एक्टिविज़न के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉबी कोटिक उस भूमिका में काम करना जारी रखेंगे।

    माइक्रोसॉफ्ट को बड़े फायदे की उम्मीद 

    माना जा रहा है कि इस डील से माइक्रोसॉफ्ट को एक्टिविजन के करीब 40 करोड़ मासिक गेमिंग यूजर्स मिलेंगे। साथ ही दुनिया के सबसे बड़े गेमिंग प्लेटफॉर्म पर उसका कब्जा हो जाएगा। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट गेमिंग कारोबार बढ़ेगा। इसमे मोाबाइल, पीसी, कंसोल और क्लाउड बेस्ड गेम शामिल होंगे। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी एक्टिविजन के मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में भी इनोवेशन की उम्मीद है। इस डील के बाद माइक्रोसॉफ्ट को उम्मीद है कि कंपनी Xbox कंसोल के कारोबार का तेज विस्तार कर सकेगी। और प्रतिद्वंद्वी सोनी कॉर्प के PlayStation के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। Xbox के साथ एक्टिविज़न का एक लंबा इतिहास रहा है।

    1979 में शुरू हुई कंपनी 

    एक्टिवजिन को साल 1979 में स्थापित किया गया था। यह दुनिया के कुछ सबसे लोकप्रिय गेम्स के लिए जाना जाता है। जिसमें कैंडी क्रश, गिटार हीरो, स्काईलैंडर्स, डेस्टिनी, क्रैश बैंडिकूट और टोनी हॉक स्केटबोर्डिंग जैसे गेम्स शामिल हैं. कॉल ऑफ़ ड्यूटी गेम का मोबाइल वर्जन दिसंबर 2020 में चीन में लॉन्च हुआ, जो काफी पॉप्युलर हुआ था।