Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft का ऐलान, नहीं लेगी इलेक्ट्रॉनिक शो CES 2022 में भाग, जानें वजह

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Dec 2021 12:48 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अगले महीने की शुरुआत में आयोजित होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानी CES 2021 में शामिल नहीं होने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने ये फैसला कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर लिया है।

    Hero Image
    Microsoft की ये फाइल फोटो ट्विटर से ली गई है

    नई दिल्ली, IANS। टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अगले महीने की शुरुआत में आयोजित होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानी CES 2021 में शामिल नहीं होने का ऐलान कर दिया है, क्योंकि दुनियाभर में, विशेष रूप से अमेरिका में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमाइक्रोन (Omicron) के मामले बढ़ रहे हैं। कंपनी के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) का कहना है कि कंपनी 5 से 8 जनवरी तक होने वाले कार्यक्रम में वर्चुअली उपस्थित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, कंपनी ने कोविड 19 (COVID 19) के नए मामलों को ध्यान में रखकर सीईएस 2022 में व्यक्तिगत रूप से भाग नहीं लेने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के अलावा लेनोवो, टी-मोबाइल, मेटा, ट्विटर, अमेजन, गूगल, इंटेल और टिकटॉक जैसी दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां भी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2022 में शामिल नहीं होंगी।

    ये कंपनी सीईएस 2022 इवेंट में होगी शामिल

    कोरियन कंपनी सैमसंग का कहना है कि कंपनी सीईएस 2022 इवेंट में भाग लेगी। कंपनी के नए सीईओ हान जोंग ने कहा कि तकनीकी विकास के लिए कंपनी के दृष्टिकोण और दिशा को प्रस्तुत करने के लिए तैयार है। इस इवेंट में कंपनी अपने अपकमिंग प्लान और तकनीक के बारे में विस्तार से बताएंगी।

    वैक्सीनेशन है जरूरी

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीईएस 2022 इवेंट में शामिल होने वाले लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा। इसके अलावा कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी, जिससे जो लोग लास वेगास नहीं पहुंच पाएं हैं, वो घर बैठे इस इवेंट को देख सकेंगे।

    comedy show banner