Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Micromax IN Note 1 पर मिल रहा है 10,250 रुपये का डिस्काउंट, खरीदिये सिर्फ 750 रुपये में 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन

    Micromax IN Note 1 जिसकी मूल कीमत 16999 रुपये है वो पहले से ही फ्लिप्कार्ट पर 35 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 10999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन आप इसे खास ऑफर के तहत सिर्फ 750 रुपये में खरीद सकते हैं। जानिये इस ऑफर के बारे में।

    By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 09 Jul 2022 07:45 PM (IST)
    Hero Image
    micromax in note 1 photo credit - micromax official site

    टेक डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल खरीदते हुए अक्सर आपको 500,600 या किसी खास ऑफर के तहत 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाता है। कभी किसी एक्सचेंज ऑफर के जरिये भी महंगे फोन पर 3000 तक का डिस्काउंट मिल जाता है। लेकिन अगर आपको कोई कहे कि 11 हज़ार रुपये के स्मार्टफोन पर 10,250 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है तो ये आपको मजाक लग सकता है। क्यूंकि आप सोचेंगे कि 750 रुपये में तो फीचर फोन भी नहीं मिल सकता तो स्मार्टफोन कैसे मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन ये सच है क्यूंकि फ्लिपकार्ट पर इन दिनों स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर के तहत Micromax IN Note 1 जिसकी मूल कीमत 16,999 रुपये है वो आपको 750 रुपये में मिल सकता है।

    क्या है Micromax IN Note 1 का यह ऑफर

    • Micromax IN Note 1 (4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज मॉडल) स्मार्टफोन की मूल कीमत 16,999 रुपये है, लेकिन 35 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद फ्लिप्कार्ट पर यह 10,999 रुपये में मिल रहा है।
    • अगर आपके पास Flipkart Axis बैंक कार्ड है तो इस के जरिये फोन को खरीदने पर 5 प्रतिशत का  अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है।
    • अब आता है एक्सचेंज ऑफर जिससे आपको भारी छूट मिल सकती है। इस ऑफर के तहत आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर नए फोन पर 10,250 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते है।
    • हालाँकि इस एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,250 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट पाने के लिए आपके फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन भी अच्छी होनी चाहिए। क्यूंकि इस एक्सचेंज ऑफर में उसी के हिसाब से ही आपको डिस्काउंट मिलेगा।
    • इसके अतिरिक्त 382 रुपये देकर आप फोन को ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
    • इस फोन के साथ Gaana Plus की सब्सक्रिप्शन भी 3 महीने के लिए मिल रही है।

    Micromax In Note 1 के फीचर्स

    • प्रोसेसर- इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है।
    • डिस्प्ले - इस फोन की 6.67 इंच की स्क्रीन से IPS LCD डिस्प्ले मिलता है।
    • कैमरा- इस स्मार्टफोन में चार बैक कैमरे मिलते हैं। जिसमें 48 MP का मेन कैमरा, 5 MP का दूसरा कैमरा, 2 MP का तीसरा कैमरा और 2 MP का चौथा और आखिरी कैमरा है। इसके साथ फ्लैश लाइट भी लगी है। फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा लगा है।
    • रैम और मेमोरी- यह फोन 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 4 GB रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल में आता है।
    • बैटरी- माइक्रोमैक्स ने इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी लगाई हुई है। इसके साथ ही फोन में 18 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
    • ओएस - यह स्मार्टफोन Android 10 पर काम करता है।
    • वजन- इस फोन का वजन 196 ग्राम है।
    • नेटवर्क- यह फोन 4G नेटवर्क के साथ आता है।
    • अन्य फीचर्स- इस स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर,डुअल सिम, 3.5mm जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0 जैसे सभी फीचर्स मिलते हैं ।