Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi और Mi के पुराने स्मार्टफोन के बदले खरीदें नया फोन, 399 रुपये में शुरू हो रहा अपग्रेड प्लान

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 08:14 AM (IST)

    Mi बायबैक स्कीम 3 से 15 माह के पुराने स्मार्टफोन पर लागू होगी। इस स्कीम के तहत Redmi और Mi के पुराने फोन पर 40 से 70 फीसदी तक की एक्सचेंज वैल्यू ऑफर की जाएगी। Mi स्मार्ट अपग्रेड बायबैक स्कीम Mi Home Mi Studios स्टोर पर उपलब्ध रहेगी।

    यह Redmi और Mi की ऑफिशियल फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. Xiaomi India की तरफ से एक बायबैक प्रोग्राम Mi Smart Upgrade शुरू किया गया है। इस प्रोग्राम के तहत पुराने Redmi और Mi स्मार्टफोन के बदले Xiaomi का नया  स्मार्टफोन खरीदा जा सकेगा। इस पुराने स्मार्टफोन पर कंपनी की तरफ से 70 फीसदी तक की गारंटीड बायबैक वैल्यू ऑफर की जाएगी। Xiaomi का मानना है कि औसतन भारतीय यूजर हर एक साल में अपनी डिवाइस को बदल देते हैं। इसके चलते फोन की रिसेल वैल्यू कम हो जाती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां से उठाएं बायबैक स्कीम का लुत्फ 

    Mi बायबैक स्कीम 3 से 15 माह के पुराने स्मार्टफोन पर लागू होगी। इस स्कीम के तहत Redmi और Mi के पुराने फोन पर 40 से 70 फीसदी तक की एक्सचेंज वैल्यू ऑफर की जाएगी। Mi स्मार्ट अपग्रेड बायबैक स्कीम Mi Home, Mi Studios स्टोर पर उपलब्ध रहेगी। इसे आसान एनरोलमेंट प्रोसेस और कम डॉक्यूमेंट के जरिए एक्टिवेट किया जा सकेगा। 

    बायबैक वैल्यू 

    • 91 से 180 दिन पुराने फोन पर 70% बायबैक वैल्यू ऑफर की जाएगी। 
    • 181 से 290 दिन पुराने फोन पर 60% बायबैक वैल्यू मिलेगी। 
    • 291 से 365 दिन पुराने फोन पर 50% बायबैक वैल्यू ऑफर की जाएगी। 
    • 366 से 455 दिन पुराने फोन पर 40% बायबैक वैल्यू मिलेगी। 

    किन कंडीशन में नही मिलेगा अपग्रेड प्लान का फायदा 

    Mi Smart अपग्रेड प्रोग्राम के लिए डिवाइस के पूरी तरह से वर्किंग कंडीशन में होनी चाहिए साथ ही डिवाइस पर किसी तरह का डेंट और फिजिकल डैमेज नही होना चाहिए। अगर डिवाइस के किसी पार्ट को थर्ड पार्टी की तरफ से रिपेयर या फिर रिप्लेस किया गया है, तो डिवाइस पर बायबैक स्कीम लागू नही होगी। बायबैक स्कीम के लिए ग्राहक को वैध आईडी प्रूफ की जरूरत होगी। यह प्लान ट्रांसफर नही किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त बॉक्स, चार्जर और केबल के गायब होने पर 1000 रुपये की कटौती की जाएगी। वही हल्के स्क्रैच या डेंट पर 10 फीसदी की कटौती की जाएगी। 

     Mi Smart अपग्रेड प्लान 

    मॉडल  शुरुआती प्लान 
    Redmi 9 Prime 399 रुपये 
    Redmi 9  399 रुपये 
    Redmi Note 9    499 रुपये
    Redmi Note 9 Pro 549 रुपये 
    Redmi Note 9 Pro Max  599 रुपये 
    Redmi K20 Pro  999 रुपये 
    M 10T  1,499 रुपये 
    Mi 10T Pro 1,699 रुपये 
    Mi 10  1,999 रुपये 

     

    comedy show banner
    comedy show banner