Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mi Anniversary Sale : Xiaomi के भारत में 7 साल पूरे, आज से भारी छूट पर Mi प्रोडक्ट खरीदने का होगा मौका

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jul 2021 11:06 AM (IST)

    Mi Anniversary Sale बता दें कि Xiaomi ने भारत में 15 जुलाई 2014 को भारतीय मार्केट में एंट्री ली थी उस वक्त कंपनी flipkart के साथ साझेदारी में स्मार्टफोन बिक्री के लिए फ्लैश सेल का कॉन्सेप्ट लेकर आयी थी।

    Hero Image
    यह Mi India की ऑफिशियल सेल है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने भारत में Mi Anniversary Sale का आयोजन किया है। यह सेल आज यानी 12 जुलाई से शुरू होकर 16 जुलाई तक जारी रहेगी। Xiaomi के इस सेल का आयोजन भारत में 7 साल पूरे होने के मौके पर किया जा रहा है। बता दें कि Xiaomi ने भारत में 15 जुलाई 2014 को भारतीय मार्केट में एंट्री ली थी, उस वक्त कंपनी flipkart के साथ साझेदारी में स्मार्टफोन बिक्री के लिए फ्लैश सेल का कॉन्सेप्ट लेकर आयी थी। सेल में Mi प्रोडक्ट के भारी डिस्काउंट ऑफर पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। Xiaomi ने एक ट्वीटर से एक पोस्ट जारी करके Mi Anniversary Sale का ऐलान किया है। ग्राहक सेल का लुत्फ mi की ऑफिशियल वेबसाइट से लुत्फ उठा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिस्काउंट और ऑफर्स

    Mi Anniversary Sale में SBI कार्ड से खरीददारी करने पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। सेल में SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी के साथ 11,000 रुपये की इंस्टैंट डिस्काउंट छूट मिल रही है। सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट वियरेबल्स की खरीद पर भारी छूट ऑफर की जा रही है।

    किन प्रोडक्ट पर मिल रही कितनी छूट 

    सेल को चार कैटेगरी में डिवाइड किया गया है। Flipkart Hot Deal की शुरुआत रोजाना सुबह 10 बजे होगी।

    • सेल में Mi 11X Pro 5G, Mi 11X 5G और Mi LED TV Pro 32 इंच को 1,999 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकेगा।
    • X99 Store सेल की शुरुआत रोजाना शाम 4 बजे होगी। इस सेल में 99 रुपये से कम कीमत में mi प्रोडक्ट को खरीदने का मौका होगा।
    • Xiaomi की पिक एंड सेल सेल की शुरुआत रोजाना रात 8 बजे होगी। इस सेल में स्मार्टफोन, पावरबैंक, स्मार्ट वॉच और नेकबैंड ब्लूटूथ को भारी डिस्काउंट ऑफर में खरीद पाएंगे।