Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mi 9T और Mi 9T Pro को आज किया जाएगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स की सभी डिटेल्स

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Wed, 12 Jun 2019 09:24 AM (IST)

    इन फोन्स को Xiaomi ग्लोबल ट्विटर हैंडल पर भी टीज किया गया है। इसके मुताबिक फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है

    Mi 9T और Mi 9T Pro को आज किया जाएगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स की सभी डिटेल्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi कंपनी आज ग्लोबली अपनी Mi 9T सीरीज लॉन्च करेगी। इन फोन्स को लॉन्च करने वाला यह इवेंट मैड्रिड, मिलन और पेरिस में आयोजित किए जाएंगे। टीजर के मुताबिक, Mi 9T में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, NFC सपोर्ट, पॉप-अप सेल्फी कैमरा मैकेनिज्म और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन इवेंट्स में Mi 9T और Mi 9T Pro फोन्स को लॉन्च किया जाएगा। इन फोन्स को Xiaomi ग्लोबल ट्विटर हैंडल पर भी टीज किया गया है। इसके मुताबिक, फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi 9T और Mi 9T Pro की संभावित कीमत: एक बलगेरियन साइट पर की गई लिस्टिंग के मुताबिक, Mi 9T के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 769.90 BGN यानी करीब 30,900 रुपये है। यह फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, एक फिलिपिन्स वेबसाइट के मुताबिक, फोन क कीमत 19,000 PHP यानी करीब 25,500 रुपये है। Redmi K20 को Mi 9T भी कहा जा रहा है। Redmi K20 की कीमत की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टौरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 20,200 रुयपे है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2099 चीनी युआन यानी करीब 21,200 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2599 चीनी युआन यानी करीब 26,200 रुपये है।

    Mi A2 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Galaxy M20 को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, iPhone XR को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Mi 9T Pro की ग्लोबल कीमत फिलहाल नहीं बताई गई हैं। हालांकि, Redmi K20 Pro की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2499 चीनी युआन यानी करीब 25,200 रुपये है। इसके अलावा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2599 चीनी युआन यानी करीब 26,200 रुपये है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2799 चीनी युआन यानी करीब 28,200 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2999 चीनी युआन यानी करीब 30,200 रुपये है।

    Xiaomi Mi 9T Pro के संभावित फीचर्स: नीदरलैंड की लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करेगा। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस होगा। साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

    Redmi 7 को यूजर्स के बजट के मुताबिक बनाया गया है। कीमत कम होने से इसके फीचर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। फीचर्स के मुताबिक भी यह फोन काफी दमदार है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

    Mi 9T के संभावित फीचर्स: Mi 9T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 48MP प्राइमरी सेंसर होगा। 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 6.39 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 दिया जाएगा। रिटेल बक्स कार्बन ब्लैक वैरिएंट के साथ 6GB रैम और 64GB स्टोरेज का है। बॉक्स की इमेज में हैंडसेट रेंडर के साथ Mi 9T की ब्रांडिंग दिख रही है। इसके अलावा, रेंडर्स के अनुसार, नई Mi 9 सीरीज फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा हो सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    बजट है कम लेकिन खरीदना है दमदार फीचर्स वाला फोन तो इन विकल्पों पर डालें एक नजर

    48MP कैमरा वाले Redmi Note 7 Pro की सेल दोपहर 12 बजे से होगी शुरू, जानें ऑफर्स

    Motorola One Vision पंच-होल डिस्प्ले के साथ 20 जून को होगा भारत में लॉन्च, टीजर जारी

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner