Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mi 11 Lite स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन के साथ भारत में देगा दस्तक, कंपनी ने की पुष्टि

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Sat, 19 Jun 2021 11:37 AM (IST)

    Mi 11 Lite स्मार्टफोन 22 जून को भारत में लॉन्च होने वाला है। लेकिन आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इस डिवाइस के कलर वेरिएंट का खुलासा कर दिया है। कंपनी के मुताबिक Tuscany Coral Jazz Blue और Vinyl Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    शाओमी के स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi का नया Mi 11 Lite स्मार्टफोन 22 जून को भारत में लॉन्च होने वाला है। लेकिन आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इस डिवाइस के कलर वेरिएंट का खुलासा कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, Tuscany Coral, Jazz Blue और Vinyl Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। हालांकि, इस डिवाइस की कीमत की आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। वहीं, इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mi 11 Lite की संभावित कीमत

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले Mi 11 Lite स्मार्टफोन को यूरोप में पेश किया था। इस फोन की कीमत यूरोप में 299 यूरो यानी करीब 25,000 रुपये रखी गई है। उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस की भारत में कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

    Mi 11 Lite की स्पेसिफिकेशन

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Mi 11 Lite स्मार्टफोन 4G और 5G वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। साथ ही फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 732G प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 पर काम करेगा।

    कैमरा

    Mi 11 Lite स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5MP का टेलीफोटो-मैक्रो लेंस होगा।

    अन्य फीचर्स

    अन्य फीचर्स की बात करें तो Mi 11 Lite स्मार्टफोन में 4,250mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

    बता दें कि शाओमी ने Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन को मार्च 2021 में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। Redmi Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें Redmi Note 10 Pro Max के मेन 108MP की जगह 64MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सारे स्पेसिफिकेशन्स एक समान हैं। फोन में 6.6 इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है।