Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meta के Threads में मिलेगा X का ये खास फीचर, जनिए यूजर्स के लिए कैसे होगा मददगार, यहां जानें जरूरी डिटेल

    जानी मानी टेक्नोलॉजी कंपनी मेटा ने अपने कस्टमर्स के बुहत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसमें इंस्टाग्राम फेसबुक और थ्रेड शामिल है। फिलहाल कंपनी ने Threads के लिए एक नया फीचर पेश किया है जिसमें एलन मस्क के एक्स( पूर्व में ट्विटर) के समान ट्रेंडिग टॉपिक्स का ऑप्शन मिलेगा। यहां हम आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 13 Feb 2024 02:14 PM (IST)
    Hero Image
    Threads में मिलेगा X का ये जैसा ये फीचर , जानें कैसे करेगा काम

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा ने पिछले साल एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को टक्कर देने के लिए अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads को पेश किया था। इस प्लेटफॉर्म ने लॉन्च के साथ काफी लोकप्रियता बटोरी, लेकिन कुछ ही समय में इसके यूजर्स की संख्या लगातार गिरने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि कंपनी लगातार इस स्थिति को सुधारने में लगी रहती है और यूजर्स इंगेजमेंट बनाए रखने के लिए कंपनी नए फीचर लाती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए मेटा थ्रेड्स अब एक नया ट्रेंडिंग फीचर को ला रहा है, जो यूजर्स को एक्स की तरह ट्रेंडिंग टॉपिक देखने में मदद कर सकता है। आपको बता दें कि यूजर्स पिछले साल लॉन्च से इंस्टाग्राम से थ्रेड्स में ट्रेंडिंग फीचर जोड़ने के लिए कह रहे हैं।

    पोस्ट के जरिए दी जानकारी

    • कंपनी के सीईओ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की है।
    • मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी अमेरिका में डेली ट्रेंडिंग टॉपिक की टेस्टिंग शुरू कर रही है और यह सुविधा जल्द ही अन्य देशों और भाषाओं में शुरू की जाएगी।
    • इसके अलावा इस्टाग्रांस हेड एडम मोसेरी ने भी टुडे टॉपिक्स फीचर के रोलआउट होने की बात कही। बता दें कि ये फीचर सर्च पेज और यूजर के फॉर यू फीड में उपलब्ध होगा।

    मोसेरी ने यह भी बताया कि इस ट्रेंडिंग टॉपिक्स का चयन कंपनी के एआई सिस्टम द्वारा इस आधार पर किया जाएगा कि लोग किससे जुड़ रहे हैं। इसके अलावा राजनीतिक रुझान भी दिखाए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें - रोबोट नहीं, वफादार सिक्योरिटी गार्ड है Amazon Astro, घर-ऑफिस के कोने-कोने पर रखेगा निगरानी

    कैसे तय होंगे ट्रेंडिंग टॉपिक्स?

    • आपको बता दें कि कंपनी ने इस बारे में भी जानकारी दी है कि मेटा इन ट्रेंडिंग टॉपिक्स को कैसे चुनेगा। कंपनी ने कहा कि टुडेज टॉपिक सेक्शन एक मशीन लर्निंग एल्गोरिदम के आधार पर निर्धारित किया जाता है, जो अलग-अलग कारकों को ध्यान में रखता है।
    • इसमें इस बात को ध्यान में रखा जाता है कि इसी विषय पर कितने यूजर किसी विशेष विषय के बारे में बात कर रहे हैं और कितने यूजर्स ने पोस्ट के साथ बातचीत की है।

    यह भी पढ़ें - Vivo V30 Pro स्मार्टफोन में मिलेंगे 50MP के तीन कैमरा सेंसर, दमदार बैटरी और 120Hz OLED डिस्प्ले के साथ होगी एंट्री