Metaverse का मनी मेकिंग टूल, यूजर्स कर पाएंगे मोटी कमाई, जानिए कैसे?
होराइजन वर्ल्ड्स में डिजिटल ऐसेट और एक्सपीरियंस को सेल करने के लिए मेटा मनी मैकिंग टूल को टेस्ट कर रही है। इसकी मदद से यूजर्स अपने एक्सेसरीज को सेल कर सकेंगे या अपने द्वारा बनाए गए स्पेशलाइज्ड डिजिटल स्पेस के पेड एक्सेस को ऑफर कर सकेंगे।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। फेसबुक ऑनर मेटा प्लेटफॉर्म ने अपने वर्चुअल रियलिटी प्लेटफॉर्म होराइजन वर्ल्ड्स में डिजिटल ऐसेट और एक्सपीरियंस को सेल करने के लिए टूल्स को टेस्ट करना शुरू कर दिया है। होराइजन वर्ल्ड्स मेटावर्स को क्रिएट करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
मेटा ने एक बयान में बताया कि ये टूल्स शुरुआत में उन चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे जो कंपनी के इमर्सिव प्लेटफॉर्म में वर्चुअल क्लास, गेम्स और फैशन एक्सेसरीज बना रहे हैं, जिसे वीआर हेडसेट्स के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि एक टूल का उपयोग करके, ये यूजर्स अपने एक्सेसरीज को सेल कर सकेंगे या अपने द्वारा बनाए गए स्पेशलाइज्ड डिजिटल स्पेस के पेड एक्सेस की को ऑफर कर सकेंगे।
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी संयुक्त राज्य अमेरिका में होराइजन वर्ल्ड्स के यूजर्स के एक छोटे समूह के लिए 'क्रिएटर बोनस' प्रोग्राम का भी टेस्टिंग कर रही है, जिसके माध्यम से वह कंपनी द्वारा लॉन्च की गई नई सुविधाओं का उपयोग करने के लिए हर महीने प्रतिभागियों को भुगतान करेगी। कंपनी संयुक्त राज्य अमेरिका में होराइजन वर्ल्ड्स यूजर्स के एक छोटे समूह के लिए "क्रिएटर बोनस" प्रोग्राम की भी टेस्टिंग कर रही है। जिसके माध्यम से यह कंपनी द्वारा लॉन्च की गई नए फीचर्स का उपयोग करने के लिए प्रतिभागियों को हर महीने भुगतान करेगी।
मेटा ने वर्चुअल और ऑग्मेंटेड रियलिटी में काफी निवेश किया है, ताकि मेटावर्स पर अपनी नई शर्त को रिफ्लेक्ट किया जा सके। कंपनी आने वाली वर्चुअल वर्ल्ड के प्लेयर्स के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है जहां जमीन, बिल्डिंग, अवतार और यहां तक कि नाम भी नॉन फंजिबल टोकन (NFTs) या ब्लॉकचैन-आधारित वर्चुअल ऐसेट की तरह खरीदें और बेचे जा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि फेसबुक की फाइनेंशियल आर्म -मेटा फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज मेटावर्स के लिए एक वर्चुअल करेंसी लॉन्च कर रही है। बता दें कंपनी वैकल्पिक रेवेन्यू स्ट्रीम्स और नए फीचर्स की तलाश कर रही है, जो यूजर्स को जोड़ सकें और आकर्षित कर सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।