आ गए फ्यूचरिस्टिक Ray-Ban Display Glasses, चश्मे में छिपा होगी मिनी स्क्रीन; जानें कितनी है कीमत
मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एनुअल कनेक्ट इवेंट में AI-Powered नए वियरेबल्स Meta Ray-Ban Display ग्लासेस लॉन्च किए। ये स्मार्ट ग्लासेस स्टाइलिश प्रिस्क्रिप्शन या सनग्लासेस जैसे दिखते हैं। इनमें मैसेज नेविगेशन फोटो और कॉल जैसी सुविधाएं हैं। इनमें विज़ुअल AI असिस्टेंट मैसेजिंग वीडियो कॉल कैमरा प्रीव्यू और जूम जैसे फीचर्स हैं। ये ग्लासेस एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे तक चल सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कंपनी के एनुअल कनेक्ट इवेंट में बुधवार को AI-Powered नए वियरेबल्स Meta Ray-Ban Display ग्लासेस लॉन्च कर दिए हैं। देखने में तो ये स्मार्ट ग्लासेस बिल्कुल स्टाइलिश प्रिस्क्रिप्शन या सनग्लासेस जैसे दिखते हैं, लेकिन इनमें लेंस के अंदर एक छोटी सी डिस्प्ले भी दी गई है, जो यूजर्स को स्मार्टफोन निकाले बिना मैसेज, नेविगेशन, फोटो और कॉल जैसी सुविधाएं दे रहा है। ये फ्यूचरिस्टिक स्मार्ट ग्लासेस काफी क्रेजी फीचर्स के साथ आते हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...
Ray-Ban Display Glasses के फीचर्स
विज़ुअल AI असिस्टेंट: इन ग्लासेस में आपको सिर्फ सुनाई नहीं देगा, बल्कि इन ग्लासेस के अंदर एक डिस्प्ले पर रेसिपी, ट्यूटोरियल और ट्रबलशूटिंग स्टेप्स भी दिखाई देंगे।
मैसेजिंग और वीडियो कॉल: इन चश्मों से आप व्हाट्सऐप, इंस्टा और मैसेंजर नोटिफिकेशन सीधे लेंस पर देख सकते हैं। साथ ही वीडियो कॉल में सामने वाले को वही व्यू दिखा सकते हैं जो आप देख रहे हैं।
कैमरा प्रीव्यू और जूम: किसी भी फोटो को क्लिक करने से पहले आपको चश्मों में रीयल-टाइम व्यू दिखाई देगा जिससे बेहतर फ्रेमन और जूम इन की सुविधा भी मिलेगी।
नेविगेशन: इन चश्मों में आपको चुनिंदा शहरों के अंदर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिखाई देगा।
लाइव कैप्शन और ट्रांसलेशन: इन चश्मों में आपको न सिर्फ बातचीत के दौरान रीयल-टाइम सबटाइटल दिखाई देंगे बल्कि आपको इन चश्मों में अन्य भाषाओं का इंस्टेंट ट्रांसलेशन भी मिलेगा।
म्यूजिक कंट्रोल: इसके आलावा इन इन चश्मों में आपको किसी म्यूजिक ट्रैक को चेंज करने और वॉल्यूम एडजस्ट करने की सुविधा भी मिल जाती है और आसान जेस्चर से आप म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं।
Ray-Ban Display Glasses की बैटरी
मेटा का कहना है कि ये स्मार्ट ग्लासेस एक बार चार्ज करने के बाद 6 घंटे तक चल सकते हैं, जबकि चार्जिंग केस से बैटरी बैकअप 30 घंटे तक बढ़ा हटा है।
Ray-Ban Display Glasses की कीमत
कीमत की बात करें तो Meta Ray-Ban Display की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी लगभग 70,279 रुपये रखी गई है। इन चश्मों की पहली सेल 30 सितंबर से अमेरिका में बेस्ट बाय, वेरिजोन और लेंसक्राफ्टर्स जैसे चुनिंदा स्टोर्स के जरिए शुरू होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।