Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Llama 3.1: Meta ने लॉन्च किया अपना लेटेस्ट AI Model, एडवांस खूबियों के साथ हुआ रिलीज

    Updated: Wed, 24 Jul 2024 08:54 AM (IST)

    मेटा ने एक लेटेस्ट एआई मॉडल रिलीज किया है। मेटा के एआई मॉडल के लेटेस्ट इंटीग्रेशन को Llama 3.1 नाम से लाया गया है। मेटा का नया ओपन सोर्स मॉडल पिछले एआई मॉडल से ज्यादा बड़ा और एडवांस है। नए एआई मॉडल को लेकर मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने (Meta CEO Mark Zuckerberg) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए दिया।

    Hero Image
    Meta ने लॉन्च किया अपना सबसे एडवांस एआई मॉडल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने एक लेटेस्ट एआई मॉडल रिलीज किया है। मेटा के एआई मॉडल के लेटेस्ट इंटीग्रेशन को Llama 3.1 नाम से लाया गया है। मेटा का नया ओपन सोर्स मॉडल पिछले एआई मॉडल से ज्यादा बड़ा और एडवांस है। मालूम हो कि एआई मॉडल को लॉन्च करने की कड़ी में गूगल, अमेजन और ओपनएआई जैसे स्टार्टअप के बीच मेटा भी अपनी एक अलग पहचान बनाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेटा सीईओ ने खुद दी जानकारी

    नए एआई मॉडल को लेकर मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने (Meta CEO Mark Zuckerberg) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए दिया। इस एआई मॉडल को रिलीज करने की जानकारी देते हुए जुकरबर्ग ने कहा, हम एक और बड़ा एआई रिलीज कर रहे हैं, मेटा इस साल के अंत तक दुनिया का सबसे ज्यादा एआई असिस्टेंट इस्तेमाल करने की राह पर है।

    उन्होंने कहा हर दिन करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी के साथ अपनी बात को पूरा करते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि यह एआई मॉडल जल्द ही ज्यादा से ज्यादा देशों में उपलब्ध करवाया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः सरकार का Google, Meta, X के नाम फरमान; प्लेटफॉर्म पर बच्चों की उम्र वेरिफाई करने का तगड़ा हो इंतजाम

    Llama 3.1 और Llama 3 में क्या है अंतर

    जुकरबर्ग ने Llama 3.1 को लेकर जानकारी दी है कि यह नया मॉडल पुराने से कई मायनों में बेहतर है-

    • Llama 3.1 पुराने मॉडल से ज्यादा भाषओं के सपोर्ट के साथ लाया गया है।
    • Llama 3.1 अपने यूजर्स को पहले मॉडल से ज्यादा रिजनिंग उपलब्ध करवाएगा।
    • नए एआई मॉडल में कंपनी ने एक नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से इमेज भी जनरेट की जा सकेंगी।

    कंपनी ने जानकारी दी है कि, नया मॉडल तीन ट्रेनिंग पैरामीटर के साथ जारी किया जा रहा है:

    1. 405 बिलियन पैरामीटर के साथ Llama 3.1 - फ्लैगशिप फाउंडेशन मॉडल, जिसका अलग-अलग काम में इस्तेमाल हो सकता है।
    2. 70 बिलियन Llama 3.1 हाईली परफोर्मेंट, कॉस्ट इफैक्टिव मॉडल जिसका इस्तेमाल अलग-अलग काम में हो सकता है।
    3. 8 बिलियन मॉडल - हल्का, अल्ट्रा-फास्ट मॉडल, जिसे कहीं भी रन किया जा सकता है।