Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट से उठा पर्दा, गेमिंग फीचर के साथ मिलेंगी ये खूबियां

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 10 May 2023 11:54 AM (IST)

    MediaTek Dimensity 8050 Chipset Dimensity 8050 चिपसेट 16GB LPDDR4x तक की रैम और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आया है। नए चिपसेट में 2520x1080 पिक्सल का मैक्सिमम डिस्प्ले रेजोल्यूशन मिलता है औऱ 168Hz का मैक्सिमम रिफ्रेश रेट मिलता है। (फोटो- फ्रीपिक)

    Hero Image
    MediaTek Dimensity 8050 Chipset Gaming Features And More, Pic Courtesy- Freepik

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मीडियाटेक ने अपने नए चिपसेट को पेश कर दिया है। कंपनी ने Dimensity 8050 से पर्दा उठा दिया है। Dimensity 1300 और Dimensity 1200 चिपसेट जैसे नए चिपसेट को एक नए नाम के साथ लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैम और इंटरनल स्टोरेज

    मीडियाटेक का नया चिपसेट 16GB LPDDR4x तक की रैम और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है।

    चिपसेट में 2520x1080 पिक्सल का मैक्सिमम डिस्प्ले रेजोल्यूशन मिलता है, जबकि 168Hz का मैक्सिमम रिफ्रेश रेट मिलता है। मीडियाटेक की MiraVision technology HDR video playback, hardware-accelerated AV1 encoding, और AI picture upscaling को भी एनेबल करती है।

    इमेज और वीडियो

    कंपनी ने नए चिपसेट को 200 मेगापिक्सल तक के इमेज और 3840 x 2160 रिजोल्यूशन तक के वीडियो के सपोर्ट के साथ पेश किया है। नए चिपसेट को 32MP+16MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट के साथ भी लाया गया है। यह चिपसेट HDR-ISP, video HDR, video NR, video bokeh, video EIS, AI-shutter, AI-AE, AI-AF, AI-AWB, AI-NR HDR, AI-HDR, और AI-FD फीचर्स के साथ आता है।

     इंटरनेट टेक्नोलॉजी 

    मीडियाटेक के नए चिपसेट को 2G, 3G, 4G, और 5G multi-mode, 4G carrier aggregation, 5G carrier aggregation, CDMA2000, EDGE, and TD-SCDMA जैसी cellular technologies के साथ काम करने के लिए लाया गया है।

    डाउनलिंक की बात करें तो चिपसेट में 4.7Gbps पीक डाउनलिंक स्पीड और 2.5Gbps पीक अपलिंक स्पीड के साथ पेश किया गया है। यह चिपसेट कई GNSS technologies और Wi-Fi 6 पर भी काम करता है।

    जीपीएस टेक्नोलॉजी

    MediaTek Dimensity 8050 चिपसेट जीपीएस L1CA+L5, BeiDou B1I+ B2a, Glonass L1OF,Galileo E1 + E5a, QZSS L1CA+ L5, और NavIC को सपोर्ट करता है। बता दें नए चिपसेट ने Tecno Camon 20 Premier 5G के साथ डेब्यू किया है।

    गेमिंग फीचर के साथ ये खूबियां भी

    MediaTek हाइपरइंजन के साथ चिपसेट गेमिंग फीचर के साथ आता है। परफोर्मेंस और पावर एफिसिएंट के साथ चिपसेट बेहतरीन पिक्चर और वॉइस चैट क्वालिटी, स्मूद गेमप्ले के साथ आता है। यह चिपसेट स्मार्टफोन को हॉटस्पोट की तरह इस्तेमाल कर पावर यूज को भी ऑप्टिमाइज करता है।

    comedy show banner
    comedy show banner