Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MediaTek ने मिड रेंज के 5G स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया Dimensity 800 चिपसेट प्रोसेसर

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Fri, 27 Dec 2019 09:57 AM (IST)

    MediaTek ने अपने प्रोडक्ट कम्युनिकेशन कांफ्रेंस में इस प्रोसेसर को शोकेस किया है। इस प्रोसेसर को अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

    MediaTek ने मिड रेंज के 5G स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया Dimensity 800 चिपसेट प्रोसेसर

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चिपसेट बनाने वाली कंपनी MediaTek ने पिछले महीने ही अपने पहले Dimensity 1000 5G प्रोसेसर को पेश किया था। इस प्रोसेसर को अगले साल लॉन्च होने वाले प्रीमियम 5G स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च किया गया है। वहीं, कंपनी ने मिड रेंज के 5G स्मार्टफोन्स के लिए एक और Dimensity प्रोसेसर Dimensity 800 5G को पेश किया है। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट कम्युनिकेशन कांफ्रेंस में इस प्रोसेसर को शोकेस किया है। इस प्रोसेसर को अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, कांफ्रेंस में कंपनी ने अपने इस प्रोसेसर को तो पेश किया है लेकिन इसके फीचर्स जैसे की ट्रांसिस्टर साइज, क्लॉक स्पीड और अन्य आर्किटेक्चर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसे प्रोसेसर के लॉन्च के समय शेयर किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों लॉन्च हुए कंपनी के Dimensity 1000 5G प्रोसेसर की बात करें तो इसे 2.6GHz क्लॉक स्पीड के साथ पेश किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये पहला प्रोसेसर है जो ड्यूल 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। ये SoC (सिस्टम ऑन चिप) प्रोसेसर Cortex A77 पर आधारित हाई एंड कोर पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 2.2GHz स्पीड वाले चार अलग Cortex A55 पावर इफिशिएंट कोर भी दिए गए हैं। इस प्रोसेसर को ड्यूल कलस्टर अरेंजमेंट के साथ पेश किया गया है।

    चिपसेट प्रोसेसर के ग्राफिकल परफॉरमेंस की बात करें तो ये Mali-C77 MP9 GPU पर काम करता है। इसमें इंटिग्रेटेड ड्यूल 5G M70 मॉडम दिया गया है। इसमें स्मार्टफोन में 4.7Gbps तक की डाउनलोडिंग स्पीड और 2.5Gbps तक की अपलोडिंग स्पीड मिलती है। इस प्रोसेसर की खास बात ये है कि ये स्टैंड अलोन (SA) और नॉन स्टैंड अलोन (Non-SA), दोनों 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इस प्रोसेसर को OPPO Reno 3 5G स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा सकता है। OPPO ने पिछले दिनों ही इस बात को कंफर्म किया है।