Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swott के इस सस्ते नेकबैंड में मिलते हैं कई अच्छे फीचर्स, कीमत भी है 1000 रुपये से काम, जानिए इसके बारे में

    Swott ने हाल ही में अपना एक नया नेकबैंड Swott Neckon-102 लॉन्च किया है। बड़ी बात यह है कि कंपनी ने इसकी कीमत भी 1000 रुपये से कम रखी है। जानिए इस नेकबैंड के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में।

    By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 17 Dec 2022 01:33 PM (IST)
    Hero Image
    Swott Neckon-102 neckband photo credit - Swott

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। देसी कंपनी Swott एक नया नेकबैंड Neckon-102 लेकर आई है। यह कीमत में तो सस्ता है ही इसके साथ ही कंपनी ने इसमें फीचर्स भी अच्छे दिए हैं। कंपनी ने इस नेकबैंड को सिल्वर और ब्लैक जैसे 2 अलग अलग कलर्स के साथ बाज़ार में उतारा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swott Neckon-102 Neckband के फीचर्स

    कंपनी के अनुसार नेकबैंड का डिज़ाइन सिलिकॉन से तैयार किया गया है और इसे पहनने के बाद यूजर्स की त्वचा को इससे कोई परेशानी नहीं होगी। इस कारण इसे लंबे समय तक पहनने में भी कोई समस्या नहीं आएगी। इसे वर्कआउट, जॉगिंग, रनिंग और स्पोर्ट्स सेशन करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। इसके एर्गोनोमिक डिज़ाइन के कारण कानों में इसे आराम से लगाया जा सकता है।

    Neckon-102 ब्लूटूथ नेकबैंड में 10 mm के ड्राइवर लगाए गए हैं, कंपनी के अनुसार इस फीचर के कारण इसमें बास (bass) के साथ बढ़िया एचडी स्टीरियो साउंड भी मिलेगी। गेमर्स को ध्यान में रखते हुए इस नेकबैंड में 45 मिलीसेकंड का लो लेटेंसी गेमिंग मोड दिया गया है।

    नेकबैंड के बैटरी बैकअप की बात करें, तो इसमें फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। कंपनी के अनुसार इस नेकबैंड को 1 मिनट चार्ज करने से 1 घंटे का प्लेटाइम मिल जाता है। तो वहीं 40 मिनट की फुल चार्जिंग से नेकबैंड 40 घंटे तक चल सकता है।

    Swott ने इस नेकबैंड में गूगल असिस्टेंट और सिरी जैसे दोनों वॉयस असिस्टेंट के साथ काम करने की सुविधा भी दी है। कंपनी के अनुसार यह 2 सेकंड के लिए पावर बटन दबाकर वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव कर सकता है। इस नेकबैंड में यूजर्स को संगीत को आसानी से नेविगेट करने, कॉल करने और प्राप्त (receive) करने की सुविधा सुगमता से मिलती है।

    इस नए नेकबैंड में यूजर्स को एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन जैसा फीचर भी मिलेगा। यह नेकबैंड ब्लूटूथ 5.0 पर काम करता है। इसमें वाइब्रेशन मोड, LED लाइट और टच कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिये हैं।  

    इसके अलावा इसमें डुअल पेयरिंग फीचर के साथ मैग्नेटिक मेटल ईयरबड्स दिये गए हैं जो यूजर्स को 2 अलग-अलग डिवाइसेज को एक साथ पेयर करने की सुविधा देता है। 

    Swott Neckon-102 Neckband की कीमत और उपलब्धता

    Swott Neckon-102 नेकबैंड की कीमत कंपनी ने 899 रुपये रखी है। ग्राहक इस नेकबैंड को अमेज़न के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। यह नेकबैंड सिल्वर और ब्लैक जैसे 2 अलग अलग कलर्स के साथ उपलब्ध है।  

    यह भी पढ़ें- नए साल की छुट्टियां मनाने जा रहे हैं कहीं बाहर तो मोबाइल में सेव करें ये जरूरी फ़ाइल, जानिए इनके बारे में