मनीष माहेश्वरी ने छोड़ा Twitter, अब शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए करेंगे काम
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) ने एड-टेक वैंचर के साथ काम करने के लिए कंपनी को छोड़ दिया है। अब वह शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाने की दिशा में तनय प्रताप के साथ मिलकर काम करेंगे।

नई दिल्ली, PTI। मनीष माहेश्वरी (Manish Maheshwari) ने एड-टेक वैंचर के साथ काम करने के लिए ट्विटर (Twitter) इंडिया को छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि करीब तीन साल के बाद मैं शिक्षा और टीचिंग में सुधार लाने के लिए भारी मन से ट्विटर छोड़ रहा हूं। शिक्षा के माध्यम से विश्व स्तर पर बड़े बदलाव होने को लेकर मैं उत्साहित हूं।
मनीष माहेश्वरी ने कहा है कि वह तनय प्रताप के साथ साझेदारी कर रहे हैं, जिन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया है। उन्होंने आगे कहा है कि हम रोजगार बढ़ाने के लिए वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को ट्रेनिंग देंगे, जिसे Metaversity कहा जाएगा।
शिक्षा है मेरे दिल के करीब
मनीष माहेश्वरी ने कहा कि शिक्षा मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं भारत के भीतरी इलाकों में से एक मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढ़े हाई स्कूल से शिक्षक रहा हूं। व्हार्टन में भी, मैंने एक टीचिंग असिस्टेंट के तौर पर काम किया था। यह एक अवसर है, जिसके जरिए मैं दोबारा शिक्षा से जुड़ सकता हूं। उन्होंने आगे कहा कि हमारा विजन है कि हम हर एक व्यक्ति को उच्च गुणवत्ता का लर्निंग अनुभव प्रदान करना है। हम इसके लिए एक टीम तैयार करेंगे और इसके लिए धन जुटाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनीष माहेश्वरी ट्विटर के साथ काम करने से पहले नेटवर्क18 डिजिटल के सीईओ थे। उन्होंने फ्लिपकार्ट और पीएंडजी सहित कई कंपनियों के साथ काम किया था। ट्विटर ने उन्हें रिष्ठ निदेशक (राजस्व रणनीति और संचालन) के रूप में अमेरिका भेज दिया था। इस अचानक बदलाव को लेकर कंपनी ने कोई कराण नहीं बताया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।