Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Luminous ने पेश किया भारत का पहला पोर्टेबल पावर स्टेशन, इन-बिल्ट है स्पीकर

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:38 PM (IST)

    Luminous पावर टेक्नोलॉजीज ने स्मार्ट और पोर्टेबल एनर्जी सॉल्यूशन्स के लिए नया ब्रांड EDGE पेश किया है। इसका मकसद ऐसे यूजर्स तक पहुंचना है जो मोबाइल आउटडोर और सस्टेनेबल लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं। फ्लैगशिप प्रोडक्ट EDGE GO 1500 इंडिया का पहला पोर्टेबल पावर स्टेशन है जिसमें इनबिल्ट म्यूजिक सिस्टम है। ये ब्रांड डिजिटल-फर्स्ट स्ट्रेटजी के साथ मार्केट में एंट्री कर रहा है।

    Hero Image
    Luminous ने नई EDGE GO series को पेश किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Luminous Power Technologies ने EDGE के नाम से नया ब्रांड लॉन्च किया है, जो भारत के स्मार्ट और पोर्टेबल एनर्जी सॉल्यूशन्स पर फोकस करेगा और मोबाइल व सस्टेनेबिलिटी-कॉन्शियस कंज्यूमर्स को टारगेट करेगा। इस नए ब्रांड के तहत फ्लैगशिप प्रोडक्ट EDGE GO 1500 पेश किया गया है, जिसे इंडिया का पहला पोर्टेबल पावर स्टेशन बताया गया है जिसमें म्यूजिक सिस्टम भी इनबिल्ट है। इसके साथ ल्यूमिनस ने पोर्टेबल एनर्जी स्टेशन कैटेगरी में एंट्री कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EDGE GO 1500 में 1,200W आउटपुट, 90 मिनट में फास्ट चार्जिंग और एक साथ 90 से ज्यादा डिवाइस सपोर्ट करने की क्षमता है। इसमें इनबिल्ट 90W स्पीकर, दो वायरलेस माइक्रोफोन, गिटार पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है, यानी इसमें एनर्जी और एंटरटेनमेंट दोनों का कॉम्बिनेशन है।

    कंपनी का कहना है कि EDGE ब्रांड मॉडर्न कंज्यूमर्स के लिए है जिन्हें रिमोट वर्क, आउटडोर एक्टिविटीज और होम बैकअप जैसी जरूरतों में फ्लेक्सिबिलिटी चाहिए। डिवाइस सोलर-रेडी हैं, फायर-रेजिस्टेंट हैं, IP34 स्प्लैश-प्रोटेक्टेड हैं और ड्यूरेबिलिटी और सस्टेनेबिलिटी के लिए लिथियम-आयन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं।

    ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज की CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रीति बजाज ने कहा कि ये लॉन्च ट्रेडिशनल एनर्जी प्रोडक्ट्स से आगे बढ़ने का कदम है। उन्होंने EDGE को 'कंज्यूमर टेक्नोलॉजी की नई कैटेगरी' बताया जो आज के कंज्यूमर्स की लाइफ, मूवमेंट और कनेक्टिविटी को बदल देगी और इसे पोर्टेबिलिटी, इंटेलिजेंस और एनवायरनमेंटल रिस्पॉन्सिबिलिटी के साथ जोड़ेगी।

    ल्यूमिनस की चीफ स्ट्रेटजी, ट्रांसफॉर्मेशन एंड मार्केटिंग ऑफिसर नीलिमा बुरा ने कहा कि प्रोडक्ट्स एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन सेल होंगे, सिर्फ Amazon India और Luminous eShop पर। ये डिजिटल-फर्स्ट स्ट्रेटजी का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि ब्रांड ऐसे क्रिएटर्स और एक्सप्लोरर्स को टारगेट कर रहा है जो एनर्जी सॉल्यूशन्स को अपने लाइफस्टाइल में इंटीग्रेट करना चाहते हैं।

    ल्यूमिनस के CTO गणेश मूर्ति ने कहा कि EDGE GO सीरीज में LiFePO बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और ये तीन कैपेसिटी में आएगी – 1,200W, 600W और 300W। फ्लैगशिप EDGE GO 1500 एक साथ 12 डिवाइस सपोर्ट करता है और ये प्रोफेशनल और रिक्रिएशनल दोनों तरह के यूज के लिए डिजाइन किया गया है।

    EDGE GO सीरीज चार वेरिएंट्स में आएगी:

    P700 – 29,999 रुपये

    P1000 – 42,499 रुपये

    P1200 – 63,999 रुपये

    EDGE GO 1500 – 1,14,999 रुपये

    Amazon India ने कहा कि Luminous के साथ पार्टनरशिप से ये प्रोडक्ट्स पूरे देश में उपलब्ध होंगे, यहां तक कि रिमोट एरियाज में भी और इसकी डिलीवरी-फुलफिलमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर से सपोर्ट मिलेगा। शुरुआत में EDGE डिवाइस सिर्फ ऑनलाइन मिलेंगे और बाद में ऑफलाइन एक्सपीरियंस रोलआउट भी प्लान किया गया है।

    यह भी पढ़ें: ईयरेबल्स अब सेहत का भी रखेंगे ख्याल, साउंड के साथ मिलते हैं एडवांस टेक फीचर्स

    https://www.jagran.com/technology/tech-guide-earbuds-how-earbuds-are-revolutionizing-health-monitoring-and-lifestyle-24028045.html