Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कम कीमत वाले Nokia C3 की भारत में प्री-बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Fri, 11 Sep 2020 05:17 PM (IST)

    Nokia C3 भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट और सिंगल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है

    कम कीमत वाले Nokia C3 की भारत में प्री-बुकिंग हुई शुरू, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। नोकिया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। HMD Global के लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन Nokia C3 की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। अब ग्राहक इस स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक साइट पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि Nokia C3 की प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो गई थी। वहीं, इस स्मार्टफोन को पिछले महीने यानी अगस्त में लॉन्च किया गया था।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia C3 की कीमत

    Nokia C3 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 2GB रैम + 16GB स्टोरेज और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए और 8,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को Nordic Blue और Sand कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन की सेल 17 सितंबर से शुरू होगी। 

    Nokia C3 के स्पेसिफिकेशन

    Nokia C3 में 720x1,440 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ 5.99 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन octa-core Unisoc SC9863A प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का सिंगल कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 होगा। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Nokia C3 स्मार्टफोन दो स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध है और इसकी स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ V4.2, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और एक माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए 3,040mAh की बैटरी मौजूद है।

    Redmi 9A को मिलेगी कड़ी टक्कर

    Nokia C3 स्मार्टफोन हाल ही लॉन्च हुए Redmi 9A को कड़ी टक्कर देगा। Redmi 9A की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 6,799 रुपए है। Redmi 9A स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G25 चिपसेट के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन के रियर में 13MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।

    (Written By- Ajay Verma)