Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG Wi-Fi Convertible Refrigerator Range - अपने फोन से रेफ्रिजरेटर के फ्रीजर को फ्रिज बनाए, कभी भी और कहीं से भी

    Updated: Wed, 21 May 2025 07:33 PM (IST)

    आजकल टेक्नोलॉजी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है और LG Wi-Fi Convertible रेफ्रिजरेटर जैसे उपकरण हमारे घरों को स्मार्ट बना रहे हैं। यह रेफ्रिजरेटर हमें अपने स्मार्टफोन से इसे कंट्रोल करने की सुविधा देता है जिससे हम कहीं से भी इसके फ्रीजर को फ्रिज में बदल सकते हैं। इसमें Smart Learner और Hygiene Fresh+ जैसे फीचर्स भी हैं जो कूलिंग को बेहतर बनाते हैं।

    Hero Image
    LG Wi-Fi रेफ्रिजरेटर अब कहीं से भी करें अपने फ्रिज को कंट्रोल!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी है। बात अब स्मार्टफोन तक सीमित नहीं है, क्योंकि यह अब हर जगह है। टेक्नोलॉजी ने हमारी डेली लाइफ को फास्ट और स्मार्ट बना दिया है। हमें खुशी है कि हम इसकी मदद से ऑटोमेशन की ओर बढ़ रहे हैं, ज्यादा एफिशिएंट हो रहे हैं और हमारा जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमारे चारो तरफ स्मार्ट डिवाइसेस की संख्या बढ़ रही है, जिसे इस्तेमाल और नियंत्रित करना बहुत आसान है। क्या कभी आपने सोचा है कि आपके घर का एक महत्वपूर्ण एप्लाइंसेस रेफ्रिजरेटर यानी फ्रिज इतना स्मार्ट हो जाए कि आप कि इसे कहीं से भी कंट्रोल कर पाएं, अपने फोन के माध्यम से।

    रेफ्रिजरेटर एक कूलिंग एप्लाइंसेस है। इसका सिंपल काम है, इसमें रखे गए फूड्स और ड्रिंक्स आइटम को सुरक्षित और ठंडा रखना। लेकिन आज का रेफ्रिजरेटर अपने इस मुख्य फीचर के साथ बहुत आगे बढ़ चुका है। वह फ्लेक्सिबल और स्मार्ट हो चुका है, जैसे LG Wi-Fi Convertible Refrigerator Range

    LG का यह नया फीचर हर तरह से अलग है, यह आपको स्मार्ट बनाता है और आपकी लाइफ को एफिशिएंट भी। इसका मतलब यह है कि आप चाहे ऑफिस या मार्केट में हो आप अपने स्मार्टफोन से इस रेफ्रिजरेटर को कंट्रोल कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप फोन से ही इस रेफ्रिजरेटर के फ्रीजर को फ्रिज में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपके घर में Wi-Fi और आपके फोन में LG thinQ APP जरूर हो।

    इस तरह यदि आपको लगे कि आपके फ्रिज में फूड्स और ड्रिंक्स आइटम रखने की जगह कम है, तो आप अपने फ्रीजर को भी फ्रिज बना सकते हैं, कहीं से भी और कभी भी। यह फीचर नया है पहले कभी भी इस्तेमाल नहीं किया गया, साथ ही इंडस्ट्री में किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट में यह फीचर उपलब्ध नहीं है।

    LG Wi-Fi Convertible Refrigerator पर वीडियो देखें -

    इस बेहतरीन फीचर्स के अलावा इस रेफ्रिजरेटर में कूलिंग को ऑप्टिमाइज करने के लिए Smart Learner powered by AI, 99.99% तक बैक्टीरिया की एक्टिविटी को कम करने के लिए Hygiene Fresh+ air filter और बेहतर कूलिंग के लिए DoorCooling+ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    टेक्नोलॉजी ने आज हर किसी की लाइफ को स्मार्ट और आसान बना दिया है ताकि समस्या ना हो और हर काम को करने में सहूलियत और खुशी मिले। LG Wi-Fi Convertible Refrigerator आपके घर को स्मार्ट बनाता है। इसका नया इनोवेशन आपको कंट्रोल देता है कि आप कहीं से भी अपने रेफ्रिजरेटर को मैनेज कर पाएं और उसके फ्रीजर को फ्रिज बना सकें।

    Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है। 

    लेखक - शक्ति सिंह