Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG V40 ThinQ अमेजन पर सेल के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहा 10010 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट

    By Shilpa Srivastava Edited By:
    Updated: Mon, 21 Jan 2019 07:30 PM (IST)

    LG V40 ThinQ की भारतीय कीमत 60,000 रुपये है। लेकिन अमेजन पर इसकी कीमत 49,990 रुपये रखी गई है। यहां पर फोन के साथ 10,010 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है

    LG V40 ThinQ अमेजन पर सेल के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहा 10010 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने पिछले वर्ष LG V40 ThinQ को अमेरिका में लॉन्च किया था। अब इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वैसे तो इसकी भारतीय कीमत 60,000 रुपये है। लेकिन अमेजन पर इसकी कीमत 49,990 रुपये रखी गई है। यहां पर फोन के साथ 10,010 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे ग्रे और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन के साथ 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 6 महीने तक के लिए 16,750 रुपये की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG V40 ThinQ की भारत में कीमत और फीचर्स:

    इस फोन की भारत में कीमत 60,000 रुपये है। इसमें 6.4 इंच का क्यूएचडी प्लस OLED फुलविजन डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें Quick Charge 3.0 के साथ 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    कैमरा डिटेल्स:

    फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसमें 78 डिग्री व्यूइंग एंगल, 1.4 माइक्रोन पिक्सल साइज और f/1.5 अपर्चर दिया गया है। इसके अलावा 107 डिग्री व्यूइंग एंगल, 1 माइक्रोन पिक्सल साइज और f/1.9 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी मौजूद है। वहीं, 45 डिग्री व्यूइंग एंगल, 1 माइक्रोन पिक्सल साइज और f/12.4 अपर्चर के साथ तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है।

    फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें भी ड्यूल सेंसर मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.9 अपर्चर और 1.4 माइक्रोन पिक्सल साइज के साथ 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर f/2.2 अपर्चर और 1.4 माइक्रोन पिक्सल साइज के साथ 5 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, जीपीएस, एनएफसी और ब्लूटूथ v5.0 LE जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    BSNL ने पेश किया 899 रुपये का प्रीपेड प्लान, 1.5GB डाटा प्रतिदिन समेत मिल रहे ये Benefits

    IRCTC से करना है ऑनलाइन टिकट कैंसिल, यहां जानें आपको कितना देना होगा चार्ज

    Amazon और Flipkart पर इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 9800 रुपये तक का डिस्काउंट

     

    comedy show banner