Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LG ने लॉन्च किए UV नैनो टेक्नोलॉजी वाले बैक्टीरिया फ्री इयरबड्स, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2022 01:46 PM (IST)

    दिग्गज कंपनी LG ने अपने नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इन इयरबड्स की कीमत 13990 रुपये है। LG के ये इयरबड्स UV (अल्ट्रॉ वॉयलट) नैनो टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही ये बैक्टीरिया फ्री इयरबड्स हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और ऑफर्स।

    Hero Image
    LG ने लॉन्च किए UV नैनो टेक्नोलॉजी वाले बैक्टीरिया फ्री इयरबड्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने बुधवार को भारतीय बाजार में 'एलजी टोन फ्री एफपी सीरीज इयरबड्स' (LG Tone Free FP Series earbuds) लॉन्च किया है। इसकी कीमत 13,990 रुपये है। ये इयरबड्स बेहतरीन फीचर्स और यूवी नैनो चार्जिंग क्रैडल से लैस हैं, जो अल्ट्रावॉयलट वेब से इयरबड्स को प्रोटेक्ट करते हैं और 99.9 प्रतिशत बैक्टीरिया को मारते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए एडवांस फीचर्स के साथ किया गया अपग्रेड

    हाक ह्यून किम निदेशक- होम एंटरटेनमेंट, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि एएलजी टोन फ्री इयरबड्स के नए मॉडल को यूवी नैनो और मेरिडियन टेक्नोलॉजी के साथ नए एडवांस फीचर्स के साथ अपग्रेड किया गया है। हमें विश्वास है, ये इयरबड्स स्वच्छता और गुणवत्ता के संयोजन की तलाश करने वाले ऑडियोफाइल्स के लिए एकदम सही समाधान होंगे और सबसे अच्छे ऑडियो तकनीक की पेशकश की है। 

    इयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर

    इयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर्स के साथ आते हैं, जिन्हें विशेष रूप से हाई- फ्रीक्वेंसी को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। एन्हांस्ड एएनसी समान मात्रा में एंटी-नॉइज उत्पन्न करके बाहरी ध्वनि को रोकने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि बेहतर ड्राइवर प्रभावी रूप से नॉइज का पता लगा सकता है और एक वास्तविक उच्च-निष्ठा अनुभव बनाने के लिए रद्द कर सकता है, जो कि वे जो कुछ भी सुन रहे हैं, उसमें पूरी तरह से डूबने की अनुमति देता है। उत्पाद में उपयोगकर्ताओं के लिए परम और सबसे उन्नत सुनने और व्यक्तिगत ऑडियो अनुभव के लिए संतुलित ध्वनि भी है।

    इयरबड्स फाइंडर टूल

    यह 3 विभिन्न आकारों में मेडिकल ग्रेड सिलिकॉन ईयर जेल के साथ आता है, जो उपयोगकर्ताओं को बेहतर फिट और आराम प्रदान करता है। ईयर जैल हाइपोएलर्जेनिक होते हैं और त्वचा की जलन को कम करते हैं। आमतौर पर उपभोक्ता अपने इयरबड्स को खो देते हैं। इसीलिए, एलजी टोन ऐप के भीतर इयरबड्स फाइंडर टूल दिया गया है। अगर आपका इयरबड कहीं खो जाता है तो इस ऐप की मदद से आप अपने इयरबड को खोज सकते हैं।उपभोक्ता Google या Apple Play Store से टोन फ्री ऐप डाउनलोड और कनेक्ट कर सकते हैं।