Move to Jagran APP

LG ने भारत में लॉन्च की AI से लैस Smart TV की रेंज, नॉर्मल टीवी के मुकाबले कई गुना बेहतर होगा एक्सपीरियंस

टेक दिग्गज कंपनी LG ने भारतीय मार्केट में AI स्मार्ट टीवी की नई रेंज लॉन्च की है। कंपनी ने OLED स्मार्ट टीवी तीन सीरीज - evo G4 AI सीरीज evo C4 AI सीरीज और B4 AI पेश की है। इसके साथ ही LG QNED AI TV सीरीज भी लॉन्च की है। कंपनी की नए टीवी 43 इंच से 93 इंच के साइज में पेश किए हैं।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Published: Thu, 16 May 2024 09:30 PM (IST)Updated: Thu, 16 May 2024 09:30 PM (IST)
AI कैपेबिलिटीज के साथ लॉन्च हुए LG स्मार्ट टीवी

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में LG ने अपना लेटेस्ट स्मार्ट टीवी LG OLED evo Al और LG QNED AI TV लॉन्च किए हैं। यह टीवी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सपोर्ट के साथ लाए गए हैं, जो रियल टाइम अपस्केलिंग फीचर के साथ आते हैं।

loksabha election banner

LG के नए स्मार्ट टीवी 93-inch तक के साइज में पेश किए गए हैं। 93 इंच वाला स्मार्ट टीवी दुनिया का सबसे बड़ा OLED TV है। यहां हम आपको एलजी के लेटेस्ट लॉन्च किए स्मार्ट टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

एलजी के टीवी की खूबियां

LG OLED TV को 43 इंच से 93 इंच के साइज में लॉन्च किया गया है। इनका रेज्योलूशन 4K और रिफ्रेश रेट 144Hz है। ये टीवी NVIDIA G-SYNC सर्टिफिकेशन और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आते हैं। गेमिंग के शौकीन यूजर्स डिस्प्ले को अपनी पसंद के मुताबिक ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।

एलजी के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी AI अपस्केलिंग कैपेबिलिटीज के साथ आते हैं। एआई से लैस टीवी में यूजर्स को वाइब्रेंट कलर एक्सपीरियंस के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी मिलती है। ये यूजर्स के टीवी देखने के एक्सपीरियंस को नॉर्मल टीवी के मुकाबले कई गुना बेहतर कर देते हैं।

एलजी के स्मार्ट टीवी कंपनी के अपने सॉफ्टवेयर Web OS पर रन करते हैं। इसके साथ ही ये टीवी Quantum Dot और Nano Cell टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं।

यह भी पढ़ें: नजाने में कोई खतरनाक ऐप तो नहीं डाउनलोड कर गए आप, इन तरीकों से लगाएं पता

एलजी के नए टीवी की कीमत

LG के लेटेस्ट OLED स्मार्ट टीवी तीन सीरीज - evo G4 AI सीरीज, evo C4 AI सीरीज और B4 AI पेश किए हैं। इस सीरीज के टीवी 43-इंच से 97-इंच के स्क्रीन साइज में मार्केट में उतारे गए हैं।

G4 सीरीज को 2,39,990 रुपये, evo C4 AI सीरीज को 1,19,990 रुपये और B4 AI सीरीज को 1,69,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन किया गया है।

LG QNED AI TV सीरीज की बात करें तो इसे 62,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: गलती से हो गए हैं मोबाइल से कॉन्टेक्ट नंबर डिलीट तो आसानी से कर सकते हैं रिकवर, बस फॉलो करें ये स्टेप्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.