Lenovo रोटेटिंग डिस्प्ले वाला कॉन्सेप्ट लैपटॉप कर सकता है पेश, अगले हफ्ते बर्लिन में होगा टेक शो
Lenovo कथित तौर पर अगले महीने IFA Berlin टेक शो में कई नए प्रोडक्ट्स पेश करने की तैयारी में है। लीक रिपोर्ट्स से पता चला है कि कंपनी एक कॉन्सेप्ट लैपटॉप ला सकती है जिसमें स्क्रीन को रोटेट कर पोर्ट्रेट और लैंडस्केप मोड में बदला जा सकेगा। इसके अलावा Lenovo Legion Go 2 गेमिंग हैंडहेल्ड नए टैबलेट्स और Motorola के स्मार्टफोन्स भी इस इवेंट में देखने को मिल सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lenovo लगता है कि अगले महीने IFA (Internationale FunkAusstellung) बर्लिन टेक शो में नए प्रोडक्ट्स की घोषणा की तैयारी कर रहा है, लेकिन शुरुआती लीक ने पहले ही झलक दिखा दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी रोटेटिंग डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और एक मशहूर टिप्स्टर ने Lenovo का नया कॉन्सेप्ट लैपटॉप शेयर किया है, जिसमें स्क्रीन लैंडस्केप और पोर्ट्रेट मोड के बीच फ्लिप हो सकती है। Lenovo के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि वह Legion Go 2 गेमिंग हैंडहेल्ड, दो नए टैबलेट्स और तीन नए Motorola स्मार्टफोन्स भी ट्रेडशो में दिखा सकता है।
टिप्स्टर Evan Blass ने X पर Lenovo के कॉन्सेप्ट लैपटॉप का डिटेल शेयर किया, जिसे कथित तौर पर 'Project Pivo' कहा जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसे IFA ट्रेडशो में पेश किया जाएगा, जो 5 सितंबर से 9 सितंबर तक बर्लिन में होने वाला है। पोस्ट में एक इमेज भी शामिल है, जिसमें एक ट्रेडिशनल डिस्प्ले दिखाया गया है जो फिजिकली हॉरिजोन्टल और वर्टिकल ओरिएंटेशन के बीच घूम सकता है। डिजाइन दो की-मोड्स को सपोर्ट करता है - पोर्ट्रेट, जो रीडिंग या कोडिंग के लिए वर्टिकल स्क्रीन स्पेस बढ़ाता है और लैंडस्केप, जो स्टैंडर्ड लैपटॉप यूज के लिए है।
Lenovo has a habit of showing off concept devices at trade shows, some of which are precursors to shipping products -- a la the ThinkBook Plus Gen 6 w/ rollable display -- while others will never see the light of day.
— Evan Blass (@evleaks) August 28, 2025
At next week's IFA/Innovation Week, that concept will be a… pic.twitter.com/PMIJdowgHG
ये अभी साफ नहीं है कि Lenovo इस डिवाइस को मार्केट में लाएगा या नहीं, लेकिन कंपनी शायद IFA में कंज्यूमर रिस्पॉन्स देखकर कमर्शियल रिलीज पर फैसला करेगी। Lenovo अक्सर ट्रेड शो में कॉन्सेप्ट डिवाइस दिखाता है और इनमें से कुछ बाद में कमर्शियल प्रोडक्ट्स में बदल भी चुके हैं, जैसे ThinkBook Plus Gen 6 जिसमें रोलबल डिस्प्ले था।
Lenovo Legion Go 2 जल्द लॉन्च हो सकता है
टिप्स्टर ने आगे दावा किया कि Lenovo IFA इवेंट में Lenovo Legion Go 2 गेमिंग हैंडहेल्ड Steam OS के साथ पेश करेगा। Legion Go के सेकंड-जनरेशन का प्रोटोटाइप CES 2025 में दिखाया गया था और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे नए IdeaPad Plus और Yoga Tab टैबलेट्स के साथ IFA Berlin अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा।
Lenovo के मालिकाना हक वाली स्मार्टफोन ब्रांड Motorola भी इसी लॉन्च इवेंट में कथित तौर पर Moto G06, Moto G06 Power स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इसके अलावा, जानकारी ये भी मिली है कि Moto Edge 60 Neo को भी Edge 60 Neo लाइनअप के तीसरे फोन के तौर पर लॉन्च करने की तैयारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।