Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix, Amazon Prime नहीं, इन ऐप्स पर मुफ्त में देखें लेटेस्ट मूवी और वेब सीरीज

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 04:34 PM (IST)

    मौजूदा वक्त में जरूरी नहीं है कि सभी नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइस जैसे शोज और वीडियो देखने के लिए रिचार्ज करा सकें। ऐसे में हम बताएंगे कि आखिर कैसे मुफ्त में कुछ लेटेस्ट मूवी और शोज देखे जा सकते हैं।

    Hero Image
    Photo Credit - OTT App Subscription File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Free OTT App: मौजूदा वक्त में घर की हर चीज कनेक्टेड हो रही है। हर माह मोबाइल, डिश, सिक्योरिटी कैमरा का मंथली रिचार्ज कराना होता है। साथ ही Netflix, Amazon Prime, Hotstar जैसे ओटीटी ऐप्स के मंथली रिचार्ज पर हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कई सारे ऐसे ऐप्स भी मौजूद हैं, जहां से मुफ्त में लेटेस्ट मूवी, वेब सीरीज का लुत्फ उठाया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ओटीटी ऐप्स के बारे में विस्तार से..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voot

    अगर आप फ्रीम में टीवी शोज देखना चाहते हैं, तो आपको गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से Voot ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिए। इस ऐप पर Colors और MTV के ढ़ेर सारे ऐप्स मौजूद रहते हैं। अगर आप मूवीज को भी फ्री में देखना चाहते हैं, तो आपको ऐड्स भी देखने को मिलेंगे।

    JioCinema

    जियो सिनेमा (JioCinema) ऐप को गूगल ऐप (Google App) और ऐपल ऐप पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। सभी जियो यूजर्स मूवीज और टीवी सीरीज को JioCinema ऐप के जरिए फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं। ये हिन्दी समेत कई भाषाओं में कंटेंट देता है।

    MX Player

    MX Player को ऑफलाइन वीडियो प्लेयर के तौर पर लॉन्च किया गया था। अब ये 12 भाषाओं में कंटेंट ऑफर करता है। इसमें MX Originals और फीचर शोज देख पाएंगे।

    Tubi

    अगर आपको हॉलीवुड फिल्में और शोज पसंद हैं, तो Tubi अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है। इस पर हॉलीवुड मूवी देखी जा सकेंगी। आपके पास इंग्लिश मूवी और टीवी शोज को HD क्वालिटी में देख सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आपको एड्स देखने को मिलेंगे।

    Plex

    Plex स्ट्रीमिंग सर्विस से यूजर्स मुफ्त में मूवी और टीवी शोज देख पाएंगे। इस प्लेटफॉर्म पर 200 से ज्यादा लाइव चैनल मुफ्त में देखने की सुविधा होगी। इसमें हिंदी कंटेंट वाले शोज भी शामिल हैं।

    नोट - इन ऐप्स को Google Play Store ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है।