Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava का कमाल, 6499 रुपये में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी और 13MP AI कैमरे वाला स्मार्टफोन

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 04:50 PM (IST)

    Lava Yuva Star 4G सस्ती कीमत में लॉन्च हुआ है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है। मात्र 6499 रुपये की कीमत वाले इस फोन में 10W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh बैटरी गई है। इसे तीन कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। बिक्री के लिए फोन लावा के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ सस्ता फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लावा ने भारत में एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। किफायती सेगमेंट में पेश किए स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए बड़ी बैटरी और 13MP AI कैमरा जैसी खूबियां दी गई हैं। फोन को ग्लॉसी बैक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट 4G फोन में कई खास खूबियां दी गई हैं, जो कम कीमत में इसे बेहतरीन फोन बनाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 6499 रुपये में आया नया फोन

    Lava Yuva Star 4G के नाम से लाए गए लेटेस्ट फोन में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिलती है। इसे ब्लैक, वाइट और लैवेंडर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसे देशभर में मौजूद लावा के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत महज 6499 रुपये है।

    लावा युवा स्टार 4G, लावा युवा 5G के लॉन्च के बाद आया है। युवा स्टार 4G, युवा 5G से सस्ता है। इसलिए इसमें डिस्प्ले को छोड़कर ज्यादा अपग्रेड शामिल नहीं हैं। खास बात यह है कि लावा युवा 5G में 6.52 इंच का छोटा डिस्प्ले है।

    Lava Yuva Star 4G के स्पेसिफिकेशन

    नया लावा युवा स्टार 4G ग्लॉसी बैक पैनल और सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले पर नॉच के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले है।

    युवा स्टार 4G ऑक्टा-कोर UNISOC 9863A चिपसेट से लैस है, जो itel A05s स्मार्टफोन को भी पावर देता है। 4G स्मार्टफोन 4GB रैम और अतिरिक्त 4G वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज देता है। यह Android 14 Go पर बूस्ट करता है।

    फोन में फ्लैश के साथ 13MP का डुअल AI रियर कैमरा सेटअप और 5MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें HDR, पैनोरमा और कई शूटिंग मोड जैसे कैमरा-फोकस्ड फीचर्स हैं। फोन में 10W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है, जो Tecno Spark Go 2024 की तरह है।

    लावा युवा स्टार 4G के विकल्प

    लावा युवा स्टार 4G एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे 7,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है, और यह कीमत रेंज के मामले में Tecno Spark Go 2024, itel A70 और Infinix Smart 8 HD जैसे फोन को टक्कर देता है।

    Tecno Spark Go 2024 की कीमत 3GB+64GB मॉडल के लिए 6,899 रुपये है और इसमें डायनामिक पोर्ट फीचर के साथ 6.56-इंच 90Hz डॉट-इन डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Unisoc T606 चिपसेट, समान रियर कैमरा सेटअप और बैटरी दी गई है।

    दूसरी ओर itel A70 स्मार्टफोन की कीमत 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 6,799 रुपये है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 13MP का डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी है, लेकिन इसमें 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले है। इसके अलावा Infinix Smart 8 HD भी समान फीचर्स के साथ 3GB+ 64GB वेरिएंट के लिए 6,799 रुपये में आता है।

    comedy show banner
    comedy show banner