Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    घरेलू कंपनी लाई नया स्मार्टफोन, दाम 6000 रुपये से भी कम; 5000mAh की बैटरी से लैस

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 12:02 PM (IST)

    Lava Yuva Smart भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें Unisoc 9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जिसे 3GB रैम और 3GB वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए इसमें 10W चार्जिंग वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

    Hero Image
    Lava Yuva Smart भारत में लॉन्च हो गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिसंबर 2024 में लॉन्च हुए Yuva 2 5G के बाद अब कंपनी इस सीरीज में एक और किफायती स्मार्टफोन लेकर आई है। लेटेस्ट फोन कम कीमत पर लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और डुअल कैमरा जैसी सुविधाओं को एक साथ आता है। इसमें कीमत के लिहाज से अच्छे-खासे स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसकी डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Yuva Smart के स्पेसिफिकेशन

    Yuva Smart में 6.75-इंच HD+ नॉच डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है और इसकी रिफ्रेश रेट 60Hz है, जो एक आसान और इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें LED फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का AI डुअल रियर कैमरा और स्क्रीन फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

    प्रोसेसर और ओएस

    डिवाइस में Unisoc 9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसे 3GB रैम और 3GB वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉइड 14 गो एडिशन पर चलने वाला यह फोन एंट्री-लेवल हार्डवेयर पर बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए ऑप्टिमाइज्ड है।

    बैटरी और चार्जिंग

    इसमें 10W टाइप-सी फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी, मोनो स्पीकर और ब्लू, व्हाइट और लैवेंडर कलर ऑप्शन में उपलब्ध ग्लॉसी डिजाइन शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक शामिल हैं। सिक्योर और भरोसेमंद यूजर एक्सपीरियंस सुनिश्चित करने के लिए लावा नियमित सुरक्षा अपडेट भी दे रहा है।

    कीमत और अवेलेबिलिटी

    युवा स्मार्ट की शुरुआती कीमत 6,000 रुपये है। यह तीन कलर वेरिएंट में आता है। जो ग्लॉसी ब्लू, ग्लॉसी व्हाइट और ग्लॉसी लैवेंडर हैं। यह जल्द ही खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, साथ ही 1 साल की वारंटी और कई सुविधा के लिए घर पर मुफ्त सर्विस भी मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- iPhone 17 की तैयारी शुरू, अब क्या नया करेगा एपल; कब है लॉन्च की उम्मीद

    क्विक स्पेसिफिकेशन 

    • 6.75 इंच (720 x 1600 pixels) HD+ LCD screen, 60Hz रिफ्रेश रेट, 2.5D ग्लास
    • ऑक्टा-कोर 28nm UNISOC 9863A
    • 3GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज
    • Android 14 Go Edition
    • डुअल सिम
    • 13MP रियर कैमरा, सेकेंडरी एआई कैमरा, LED Flash
    • 5MP सेल्फी कैमरा
    • साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
    • 3.5mm ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, डुअल4G वोल्ट, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस,
    • 5000mAh, 10W

    यह भी पढ़ें- फरवरी में लॉन्च होगा iQOO का नया 5G फोन, 6400mAh की मिलेगी बैटरी