Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7000 रुपये से कम में Lava Yuva 4 बेस्ट या Tecno pop 9 को खरीदना सही ऑप्शन, फुल कंपेरिजन

    Updated: Fri, 29 Nov 2024 01:15 PM (IST)

    Lava Yuva 4 और Tecno pop 9 दोनों ही सस्ते फोन हैं। लावा के फोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है जबकि टेक्नो पॉप 9 की कुछ दिन पहले एंट्री हुई थी। अगर आप इन दोनों फोन के बीच कन्फ्यूज हैं तो यहां फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं जिससे आपको दोनों के बारे में आइडिया हो जाएगा।

    Hero Image
    दोनों किफायती फोन में से कौन-सा दमदार

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lava Yuva 4 vs Tecno pop 9: एंट्री-लेवल सेगमेंट में कई फोन मौजूद हैं। अगर आप भी कम कीमत में नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Lava Yuva 4 और Tecno pop 9 में से किसी एक को खरीद सकते हैं। दोनों ही फोन 7000 रुपये से कम की कीमत पर आते हैं। इनमें खूबियां भी अच्छी-खासी मिलती हैं। इन्हें रोजमर्रा के छोटे-छोटे काम निपटाने के लिहाज से खरीदा जा सकता है। यहां इन दोनों फोन के बीच फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिस्प्ले

    Tecno pop 9 में 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.67 HD+ डिस्प्ले दी गई है, इसका रेजॉल्यूशन 1612 x 720 पिक्सल है। जबकि Lava Yuva 4 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ स्क्रीन दी गई है। टेक्नो के मुकाबले लावा के फोन में छोटी डिस्प्ले है।

    प्रोसेसर

    दोनों ही फोन एंट्री-लेवल प्रोसेसर पर चलते हैं। टेक्नो के फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G50 प्रोसेसर दिया गया है। इसे IMG PowerVR GE8320 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसमें 64GB स्टोरेज है। वहीं लावा का फोन फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

    बैटरी और चार्जिंग

    Lava Yuva 4 में 5,000mAh की बैटरी है, जो 10W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    कैमरा और ओएस

    टेक्नो पॉप 9 में 13MP मेन कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश के साथ मिलता है। दूसरी तरफ घरेलू कंपनी का फोन 50MP प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP सेंसर के साथ आते हैं। फोन में फ्रंट कैमरा होल-पंच स्लॉट में मौजूद है। दोनों ही लेटेस्ट फोन एंड्रॉइड 14 पर चलते हैं।

    कीमत और वेरिएंट

    लावा Yuva 4 के 4GB + 64GB वेरिएंट की इंट्रोडक्टरी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है, जबकि टेक्नो के फोन की शुरुआती कीमत 6499 रुपये है।

    लावा का लेटेस्ट फोन मॉडर्न डिजाइन और अच्छे फीचर्स के साथ आता है। ये एंट्री लेवल यूजर्स के लिए एक अच्छी चॉइस हो सकता है। लावा युवा 4 में अपने पिछले मॉडल की तरह ही डिस्प्ले, प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज कैपेसिटी बरकरार रखी गई है। दूसरी तरफ टेक्नो का फोन भी रोजमर्रा के यूजेस के लिए अच्छा विकल्प है। 

    यह भी पढ़ें- 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, बड़ी बैटरी और 50MP कैमरे से है लैस

    यह भी पढ़ें- 6499 रुपये में लॉन्च हुआ 5000 mAh बैटरी और 13MP कैमरा वाला फोन, ऑफर्स में करें खरीदारी