Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MediaTek Dimensity के पावरफुल चिपसेट के साथ आ रहा Lava Storm 5G, इन फीचर्स के साथ मार्केट में मचा सकता है धमाल

    लावा का नया 5G स्मार्टफोन Lava Storm 5G इसी महीने लॉन्च हो रहा है। कंपनी इस फोन को 21 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अपकमिंग फोन के चिपसेट को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने आ चुकी है। फोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 19 Dec 2023 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    पावरफुल चिपसेट के होने जा रही लावा के नए फोन की एंट्री, ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लावा अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। लावा का नया 5G स्मार्टफोन Lava Storm 5G इसी महीने लॉन्च हो रहा है।

    कंपनी इस फोन को 21 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अपकमिंग फोन के चिपसेट को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने आ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावरफुल प्रोसेसर से लैस होगा लावा का नया 5G फोन

    कंपनी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ कंपनी ने Lava Storm 5G के प्रोसेसर को लेकर जानकारी दी है।

    लेटेस्ट पोस्ट के मुताबिक Lava Storm 5G को कंपनी MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट के साथ लाने जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः Redmi 13C VS Lava Yuva 3 Pro: 5000mAh बैटरी और 50MP वाला कौन-सा फोन है ज्यादा बेहतर, चेक करें अंतर

    इन खूबियों के साथ आ सकता है Lava Storm 5G

    लावा का नया 5G फोन Lava Storm 5G का बैक डिजाइन भी सामने आ चुका है। नए पोस्टर में फोन को ग्रीन कलर ऑप्शन में डुअल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश के साथ देखा जा रहा है। इसके अलावा फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में भी सामने आया है।

    • Lava Storm 5G फोन को 6.5 इंच LCD display और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा सकता है।
    • Lava Storm 5G फोन 8GB रैम और 128GB-512GB स्टोरेज तक लाया जा सकता है। फोन में 8GB वर्चुअल रैम मिलने की भी उम्मीद की जा रही है।
    • Lava Storm 5G फोन 50MP रियर और एआई कैमरा के साथ लाया जा सकता है। फोन में 8MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
    • Lava Storm 5G फोन को कंपनी 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ ला सकती है।

    बता दें, लावा की ओर से फोन की रैम-स्टोरेज, कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले को लेकर अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां नहीं दी गई हैं।