Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Yuva 3 Pro: लावा का ये धाकड़ फोन हर बजट स्मार्टफोन पर पड़ेगा भारी, 16GB रैम से होगा लैस; कीमत का हुआ खुलासा

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 09:00 PM (IST)

    Lava Yuva 3 Pro Launch Date Reveals लावा द्वारा शेयर किए गए पोस्ट से पता चलता है कि कंपनी 14 दिसंबर को भारत में लावा युवा 3 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें कैमरा आइलैंड में एलईडी फ्लैश इंटीग्रेटेड होगा। लावा बेस वेरिएंट के लिए स्मार्टफोन की कीमत 10999 रुपये या उससे कम रखेगी।

    Hero Image
    लावा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से स्मार्टफोन का टीजर वीडियो शेयर किया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप कोई बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। देश की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी LAVA ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) में एक नई पोस्ट के माध्यम से भारत में Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लावा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से स्मार्टफोन का टीजर वीडियो शेयर किया है। बता दें, आगामी युवा 3 प्रो स्मार्टफोन फरवरी 2023 में लॉन्च किए गए लुवा युवा 2 प्रो स्मार्टफोन का सक्सेजर है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत ऑनलाइन सामने आ गई है।

    Lava Yuva 3 Pro की लॉन्च डेट और डिजाइन

    लावा द्वारा शेयर किए गए पोस्ट से पता चलता है कि कंपनी 14 दिसंबर को भारत में लावा युवा 3 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ब्रांड द्वारा शेयर किया गया टीजर वीडियो डिवाइस के गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च की पुष्टि करता है। डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें कैमरा आइलैंड में एलईडी फ्लैश इंटीग्रेटेड होगा। डिवाइस के नीचे बाईं ओर वर्टिकल टेक्स्ट में लावा की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। डिवाइस के दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर देखे जा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें: अब WhatsApp की मदद से कर सकेंगे ऑनलाइन BUS टिकट बुक, इन आसान स्टेप को करना होगा फॉलो

    Lava Yuva 3 Pro की स्पेसिफिकेशन

    लावा बेस वेरिएंट के लिए स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये या उससे कम रखेगी। डिवाइस में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट और सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच होल होगा।

    अपकमिंग स्मार्टफोन UNISOC T616 चिपसेट को स्पोर्ट करेगा, जो 12nm प्रोसेस पर बनाया गया है। स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेश होने की उम्मीद है। लावा डिवाइस को 8GB तक वर्चुअल रैम एक्सटेंशन के सपोर्ट से लैस करेगा।

    ये भी पढ़ें: Google Search 2023: चंद्रमा पर लैंडिंग से लेकर G20 तक, इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये टॉप न्यूज इवेंट्स

    Lava Yuva 3 Pro के फीचर्स

    युवा 3 प्रो ने AnTuTu V10 बेंचमार्क वेबसाइट पर 2,80,000 से अधिक स्कोर हासिल किए हैं। लावा का आगामी बजट स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर चलेगा। डुअल रियर कैमरा सेटअप में ऑटोफोकस और 1080p@30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता वाला 13MP का प्राइमरी सेंसर होगा। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा होगा।

    लावा युवा 3 प्रो में 5000mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 18W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। लावा स्मार्टफोन को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस करेगा और फेस अनलॉक को सपोर्ट करेगा। कंपनी स्मार्टफोन को बॉक्स के अंदर टीपीयू केस के साथ भी भेजेगी।