Lava O2 की लॉन्च डेट से हटा पर्दा, इस दिन करेगा लावा का नया फोन मार्केट में धमाकेदार एंट्री
लावा अपने ग्राहकों के लिए एक नया फोन ला रहा है। जी हां हम Lava O2 की ही बात कर रहे हैं। लावा पिछले कुछ दिनों से इस फोन को टीज कर रहा है। इसी कड़ी में अब फोन की लॉन्च डिटेल्स को लेकर आधिकारिक जानकारियां सामने आ गई हैं। फोन को भारतीय ग्राहकों के लिए इसी महीने लाया जा रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लावा अपने ग्राहकों के लिए Lava O2 फोन लॉन्च कर रहा है। इस फोन को कंपनी मार्च में ही लॉन्च कर रही है।
पिछले कुछ दिनों से कंपनी इस फोन को लगातार टीज कर रही है। इसी कड़ी में लावा के अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट की जानकारी सामे आ चुकी है। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट को लेकर जानकारियां कन्फर्म कर दी हैं।
कब लॉन्च हो रहा लावा फोन
.jpg)
लावा का नया फोन Lava O2 22 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है। फोन की लॉन्चिंग डेट से जुड़ी यह जानकारी अमेजन पर जारी की गई है। कंपनी ने Lava O2 के लैंडिंग पेज पर लॉन्च डेट को लेकर डिटेल शेयर की हैं।
ये भी पढ़ेंः Lava Blaze Curve 5G: 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया लावा फोन, चेक करें कीमत और खूबियां
कैसा होगा लावा का नया फोन
दरअसल, कंपनी ने अपकमिंग फोन को लेकर अभी बहुत सी जानकारियां नहीं दी हैं। हालांकि, लावा के इस फोन का फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है।
Get ready to unleash the Fastest Phone in the Segment*
O2 - Launching on 22nd Mar, 12PM
Register for the Launch Event Now: https://t.co/Po2u8a5XtU
*T&C Apply#LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/5yDuJlVO7X
— Lava Mobiles (@LavaMobile) March 18, 2024
ऑफिशियल पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि लावा फोन ग्रीन कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है।
फोन के बैक में दो कैमरा सेंसर नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही फोन एलईडी फ्लैश लाइट के साथ देखा जा रहा है।
पिक्चर से ही साफ हुआ है कि लावा का नया फोन 50MP AI कैमरा के साथ एंट्री लेने जा रहा है।
नए लावा फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि डिवाइस सेगमेंट का पहला फास्टेस्ट फोन होगा। डिवाइस को Octacore Unisoc T616 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।
.jpg)
इसके अलावा, लावा फोन पर्पल कलर ऑप्शन के साथ भी खरीदने का मौका मिलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।