Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ ये 5G फोन, 13MP AI कैमरा और 5,000mAh बैटरी से है लैस

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 04:37 PM (IST)

    Lava ने इंडिया में अपना नया Lava Bold N1 5G लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन Android 15 पर चलता है और इसमें 90Hz HD+ डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये सभी इंडियन 5G नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है। फोन में 13MP AI डुअल रियर कैमरा 5000mAh बैटरी और IP54 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 7499 रुपये रखी गई है।

    Hero Image
    Lava Bold N1 5G को भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lava Bold N1 5G भारत में शुक्रवार को लॉन्च हुआ। इसमें 90Hz HD+ डिस्प्ले है और ये Android 15 पर चलता है। कंपनी के मुताबिक, ये फोन सभी इंडियन 5G नेटवर्क्स को सपोर्ट करता है, जिनमें Airtel और Jio जैसे पॉपुलर टेलीकॉम प्रोवाइडर्स शामिल हैं। Lava Bold N1 5G में 13-मेगापिक्सल का AI डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जो 4K 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है और ये IP54 रेटिंग के साथ आता है, यानी ये डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Bold N1 5G की कीमत

    Lava Bold N1 5G की कीमत भारत में 7,499 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल मिलता है। ये 128GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। ये हैंडसेट शैंपेन गोल्ड और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन्स में आता है। ग्राहक Lava Bold N1 5G को Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2025 के अर्ली डील्स के हिस्से के रूप में खरीद सकते हैं, जो 23 सितंबर से शुरू हो रहा है।

    ब्रांड ने फोन पर बैंक ऑफर्स का भी ऐलान किया है। ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इस तरह Lava Bold N1 5G की नेट इफेक्टिव प्राइस 64GB वेरिएंट के लिए 6,749 रुपये और 128GB वेरिएंट के लिए 7,249 रुपये हो जाएगी।

    Lava Bold N1 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    डुअल SIM (Nano + Nano) Lava Bold N1 5G Android 15 पर चलता है। कंपनी ने वादा किया है कि इसे एक साल तक Android अपग्रेड्स और दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। इसमें 6.75-इंच का HD+ LCD स्क्रीन है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।

    Lava Bold N1 5G में ऑक्टा-कोर Unisoc T765 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4GB RAM और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। इसकी RAM वर्चुअली 4GB तक और बढ़ाया जा सकता है। साथ ही ये 1TB तक माइक्रोSD कार्ड एक्सपांशन को भी सपोर्ट करता है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो इस हैंडसेट में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसमें पोर्ट्रेट, नाइट, प्रो और स्लो मोशन जैसे मोड्स मिलते हैं और ये 4K/30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए है।

    Lava Bold N1 5G में कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के तौर पर Wi-Fi, Bluetooth 4.2, OTG और USB Type-C पोर्ट मिलता है। फोन IP54 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बॉक्स में 10W का चार्जिंग एडाप्टर भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें: Samsung के ये दो नए टैबलेट हुए लॉन्च, मिलेंगे ढेरों AI फीचर्स; जानें कीमत

    comedy show banner
    comedy show banner