Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डबल डिस्प्ले वाले फोन का लॉन्च आज, 64MP AI कैमरा और 33W चार्जिंग से है लैस

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 07:00 AM (IST)

    Lava Blaze Duo launch today लावा आज भारत में अपनी ब्लेज सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। फोन में दी गई दो डिस्प्ले इसे यूनीक बनाती हैं। लावा ब्लेज डुओ 5000 mAh की बैटरी के साथ आ रहा है। लॉन्च के बाद स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत भी 20000 हजार से कम रहने की उम्मीद है।

    Hero Image
    फोन अमेजन पर बिक्री के लिए मौजूद होगा।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी लावा आज भारतीय मार्केट में Lava Blaze Duo को लॉन्च करने वाली है। इस फोन को डबल डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। Amazon पर अपकमिंग फोन के बारे में ज्यादातर डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च और बिक्री

    लावा ब्लेज डुओ भारत में आज 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पर लॉन्च होने वाला है। यह फोन अमेजन और लावा इंडिया ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत भी अफोर्डेबल सेगमेंट में रहने की उम्मीद है।

    डिजाइन कैसा है?

    लावा अग्नि 3 की तरह ब्लेज डुओ में कैमरा सेंसर के बगल में रेक्टेंगल मॉड्यूल के अंदर पीछे की तरफ एक सेकेंडरी स्क्रीन होगी। जिसका साइज 1.58 इंच है, जबकि लावा अग्नि 3 की स्क्रीन थोड़ी बड़ी 1.74 इंच की है। डिस्प्ले एमोलेड पैनल वाली होगी।

    इस सेकेंडरी स्क्रीन पर कॉल अलर्ट, नोटिफिकेशन, कैमरे के लिए व्यूफाइंडर, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल के साथ बहुत कुछ देखा जा सकेगा। इसमें डुअल-कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश है। इसमें 64MP AI कैमरा टेक्स्ट भी दिखता है।

    वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट साइड में मौजूद हैं। USB टाइप-C पोर्ट और स्पीकर वेंट्स नीचे की तरफ हैं। फोन के फ्रंट में सेल्फी स्नैपर और कर्व्ड किनारों के लिए सेंटर में पंच-होल कटआउट है। लावा ब्लेज डुओ आर्टिक व्हाइट और सेलेस्टियल ब्लू कलर में एंट्री लेने वाला है।

    Lava Blaze Duo: स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले: अमेजन लिस्टिंग से कन्फर्म हुआ है कि अपकमिंग फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच FHD+ 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। बैक में 1.58 इंच की सेकेंडरी एमोलेड डिस्प्ले होगी।

    प्रोसेसर: इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 चिपसेट है। इसका अंतूतू स्कोर 5 लाख से अधिक आता है।

    मेमोरी: चिपसेट को 6GB/8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 6GB/8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है।

    ओएस: फोन एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलता है। इसे एंड्रॉइड 15 अपडेट भी मिलेगा।

    कैमरा: लावा फोन में पीछे की तरफ 64MP का Sony कैमरा और सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 15MP का शूटर है।

    बैटरी: लावा ब्लेज डुओ में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होगी।

    यह भी पढ़ें- Jovi Smartphone: नया सब-ब्रांड लॉन्च करेगा Vivo, न्यू इनोवेशन से लैस होंगे स्मार्टफोन

    यह भी पढ़ें- इस हफ्ते आ रहे दमदार Smartphone, कम कीमत में होगी एंट्री; कैसी मिलेंगी खूबियां