Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava का 5000mAh बैटरी वाला दमदार 5G फोन, कीमत हो सकती है 10 हजार से कम

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 02:07 PM (IST)

    लावा जल्द ही भारत में ब्लेज ड्रैगन नामक 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट और 50MP का कैमरा होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी और 18W चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। लावा ब्लेज ड्रैगन की कीमत 10 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है। यह फोन 25 जुलाई को लॉन्च होगा और अमेज़न पर उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    Lava का 5000mAh बैटरी वाला दमदार 5G फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लावा जल्द ही भारतीय बाजार में अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसे ब्लेज ड्रैगन के नाम से पेश करने वाली है। यह डिवाइस भारत में 25 जुलाई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस अपकमिंग डिवाइस में मिलने वाले चिपसेट का खुलासा कर दिया है। इस बीच हैंडसेट की संभावित कीमत भी सामने आ गई है। यह शानदार फोन 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करेगा। चलिए जानें डिवाइस में और क्या क्या खास होने वाला है...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Blaze Dragon के संभावित फीचर्स

    लावा के इस नए ब्लेज ड्रैगन में आपको क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है जो अभी कई बजट फोन्स में देखने को मिल रहा है। इस चिपसेट से अंदाजा मिल जाता है कि फोन 5G होने वाला है। कंपनी ने फोन को टीज करते हुए डिवाइस का फोटो शेयर किया है जिसमें डिवाइस के निचले किनारे पर स्पीकर ग्रिल, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक देखने को मिल रहा है।

    डुअल रियर कैमरा और बड़ी बैटरी

    लावा ब्लेज ड्रैगन के सामने आए रेंडर्स से यह भी पता चलता है कि डिवाइस गोल्डन कलर में उपलब्ध होगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें AI बेस्ड 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा। फोन के कैमरा सेटअप के साइड में बुलेट जैसी एलईडी फ्लैश दी गई है। डिवाइस में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।

    Lava Blaze Dragon की भारत में संभावित कीमत

    कीमत की बात करें तो टिप्सटर अभिषेक यादव ने X पर पोस्ट करते हुए बताया है कि लावा ब्लेज ड्रैगन की भारत में कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। फोन ब्लैक कलर में दिखाई दे रहा है। डिवाइस 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च होगा और अमेजन पर उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें- भारत में 25 जुलाई को लॉन्च होगा ये 'Dragon' फोन, 10 हजार से कम में मिल सकते हैं शानदार फीचर्स