9,999 रुपये वाले इस 5G फोन की सेल भारत में शुरू, Snapdragon प्रोसेसर-50MP कैमरे से है लैस
Lava Blaze Dragon 5G अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी गई है। ये Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी दो कलर वेरिएंट और 4GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में इसे सेल कर रही है। ग्राहक बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस का भी फायदा उठा सकते हैं। इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lava Blaze Dragon 5G की सेल भारत में अब शुरू कर दी गई है। इंडियन स्मार्टफोन मेकर ने Blaze Dragon 5G को दो कलर ऑप्शन्स और एक स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इच्छुक ग्राहक इस नए Lava फोन को Amazon के जरिए खरीद सकते हैं। Amazon ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2025 के दौरान, कंपनी ग्राहकों को स्पेशल बैंक ऑफर्स और एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। Lava जरूरत पड़ने पर ग्राहकों को फ्री डोरस्टेप सर्विस भी मुहैया कराता है।
Lava Blaze Dragon 5G की कीमत और ऑफर्स
Lava Blaze Dragon 5G के 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट की भारत में कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। भारतीय टेक कंपनी ने अपने इस नए हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन्स में पेश किया है। ये ऑप्शन्स गोल्डन मिस्ट और मिडनाइट मिस्ट हैं। ये फोन एक्सक्लूसिव तौर पर सिर्फ Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
हालांकि, जो ग्राहक पूरी कीमत एक साथ नहीं देना चाहते, उनके लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत (मैक्जिमम 1,000 रुपये) की छूट दे रहा है, जो Amazon ग्रेट फ्रीडम फेस्टिव सेल 2025 के दौरान लागू होगा। इसके अलावा, पहले दिन की सेल में 1,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
Lava Blaze Dragon 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Lava Blaze Dragon 5G को पिछले महीने 25 जुलाई को लॉन्च किया गया था। ये एक 6.74-इंच की 2.5D टचस्क्रीन के साथ आता है, जिसमें HD+ (720x1612 पिक्सल) रेजोलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 450 निट्स से ज्यादा ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 4GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलता है। ये 4GB तक वर्चुअल RAM एक्सपांशन को भी सपोर्ट करता है। नया Lava फोन स्टॉक Android 15 पर चलता है। कंपनी ने एक बड़े Android OS अपडेट और दो साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।
फोटोज और वीडियो के लिए, Lava Blaze Dragon 5G में पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का AI-सपोर्टेड कैमरा मिलता है। फ्रंट में, इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो टीयरड्रॉप-स्टाइल नॉच में मौजूद है। ये स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अनलॉकिंग के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट भी मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।