भारत में जल्द लॉन्च होगा ये नया फोन, 15 हजार से कम होगी कीमत; मिलेंग प्रीमियम फीचर्स
Lava जल्द ही भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Lava Blaze AMOLED 2 लॉन्च करने जा रहा है। ब्रांड ने इसके डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स टीज कर दिए हैं। ये फोन 15000 रुपये से कम में सबसे स्लिम फोन होने का दावा करता है। इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले Dimensity 7060 चिपसेट और Pure Android 15 जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lava Blaze AMOLED 2 5G के लॉन्च को ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में टीज किया है, जिसमें इसका रियर डिजाइन और कुछ मेजर स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। अपकमिंग फोन व्हाइट कलर ऑप्शन में नजर आ रहा है, जिसमें फ्लैट बैक पैनल दिख रहा है। कंपनी का लोगो रियर पैनल के बॉटम लेफ्ट कोने में है, जबकि रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल टॉप पर रखा गया है। Lava का दावा है कि ये फोन अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे स्लिम होगा।
Lava Blaze AMOLED 2 का संभावित डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स
Instagram पोस्ट में इंडियन स्मार्टफोन मेकर ने Lava Blaze AMOLED 2 5G के डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स टीज किए हैं। हालांकि लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की गई है, लेकिन फोन के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। पहले इसके जुलाई के अंत तक Lava Blaze Dragon 5G के साथ लॉन्च होने की संभावना थी।
Lava Blaze AMOLED 2 5G व्हाइट कलर के बैक पैनल में नजर आया है, जिसमें ब्लैक कलर का रेक्टेंगुलर कैमरा आइलैंड है। रियर पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश भी है। Lava का लोगो नीचे बाईं ओर है और रियर पैनल में मार्बल जैसा पैटर्न दिख रहा है।
Blaze AMOLED2 5G - Elegance Meets Performance 😍
— Lava Mobiles (@LavaMobile) August 6, 2025
✅Slimmest in the segment*– 7.55mm body with Linea Design
✅Spot-On Shots – 50MP AI Camera with Sony Sensor
✅ Vivid & Stunning – 16.94 cm (6.67”) FHD + AMOLED Display
Source -*Techarc (Smartphones under 15K)#SoRealFeelsUnReal pic.twitter.com/8MQnDPrz6h
कंपनी का कहना है कि Lava Blaze AMOLED 2 5G 15,000 रुपये से कम कीमत वाली कैटेगरी में सबसे स्लिम फोन होगा, जिससे इसके प्राइस रेंज का अंदाजा लगाया जा सकता है। Lava का ये अपकमिंग फोन फीदर व्हाइट और मिडनाइट कलर ऑप्शन में आएगा। इसके अलावा ब्रांड घर पर फ्री सर्विस की सुविधा भी देगा।
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, Lava Blaze AMOLED 2 5G में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें फुल-HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। ये फोन MediaTek Dimensity 7060 चिपसेट से लैस होगा, जिसकी पीक क्लॉक स्पीड 2.6GHz बताई गई है। इसमें 6GB LPDDR5 RAM के साथ 6GB वर्चुअल मेमोरी और 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
फोटोज और वीडियो के लिए फोन में AI-सपोर्टेड 50-मेगापिक्सल Sony सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। Lava Blaze AMOLED 2 5G में 5,000mAh की बैटरी होगी, जिसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग USB Type-C पोर्ट के जरिए मिलेगी। ये 'प्योर' Android 15 पर चलेगा, जिसे ऐड-फ्री और ब्लोटवेयर-फ्री बताया गया है। अपकमिंग फोन 7.55mm थिकनेस के साथ Linea डिजाइन में आएगा। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।