Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुभा रहा है Lava Blaze 5G का नया अंदाज, इन फीचर्स के साथ 15 फरवरी को होगी पहली सेल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 03:07 PM (IST)

    इलेक्ट्रॉनिक कंपनी लावा ने अपने ग्राहकों को एक नए स्मार्टफोन का तोहफा दिया है। लावा का नया स्मार्टफोन एक 5जी फोन है जिसकी कीमत भी कंपनी ने बजट में रखी है। फोन की पहली सेल 15 फरवरी को होगी।

    Hero Image
    Lava Blaze 5G New Storage Variant Price At 11999, Pic Courtesy- Lava Twitter

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी लावा ने अपने ग्राहकों के लिए नया स्मार्टफोन Lava Blaze 5G पेश किया है। इस फोन की पहली सेल 15 फरवरी को रखी गई है। लावा का नया स्मार्टफोन एक 5जी स्मार्टफोन है। वे ग्राहक जो एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए बहुत ज्यादा भी खर्च नहीं करना चाहते उनके लिए Lava Blaze 5G एक अच्छी डील हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल कंपनी का Lava Blaze 5G बीते साल नवबंर में लॉन्च किया गया था, उस दौरान कंपनी ने स्मार्टफोन का केवल 4GB+ 128GB स्टोरेज वैरिएंट ही पेश किया था। इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये के बजट में पेश किया गया था।

    इसी कड़ी में कंपनी ने अब 6GB+ 128GB स्टोरेज वैरिएंट मार्केट में पेश किया है, जिसकी कीमत भी मात्र 11,999 रुपये रखी गई है। आइए Lava Blaze 5G के फीचर्स पर एक नजर डालते हैंः

    Lava Blaze 5G के कमाल हैं फीचर्स

    लावा के नए स्मार्टफोन में यूजर को 6.5 इंच का HD+ IPS डिसप्ले दिया जा रहा है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। कंपनी ने फोन को स्लीक फ्लैट एज डिजाइन के साथ वाटर ड्रोप नॉच फीचर के साथ पेश किया है। नए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट जोड़ा गया है।

    स्मार्टफोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है। डिवाइस Android 12 OS पर रन करता है और यह एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आता है। सिक्योरिटी फीचर के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। लावा का नया स्मार्टफोन कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आता है।

    ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश लावा का नया स्मार्टफोन

    Lava Blaze 5G को कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और स्क्रीन फ्लैश दिया गया है।

    बता दें, कंपनी ने हाल ही में नया स्मार्टफोन Lava Blaze 5G का नया स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किया है, इसलिए इसे कम कीमत पर भी खरीदने का मौका मिला रहा है। लावा की ऑफिशियल वेबसाइट से फोन को मात्र 11,499 में खरीद सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः 3000 रुपये से कम में आपका होगा 60000 वाला धांसू फोन, डिजाइन देख बोले पड़ेंगे- नहीं देखा ऐसा अजूबा!

    Infinix Zero 5G 2023 सीरीज की पहली सेल आज, मिल रहा 7000 रुपये का बंपर डिस्काउंट