LAVA Agni 5G स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, यहां जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन
LAVA Agni 5G आज भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में पावरफुल प्रोसेसर औ ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी LAVA आज यानी 9 नवंबर को अपना पहला 5G स्मार्टफोन LAVA Agni घरेलू बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन को काफी समय से टीज किया जा रहा था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अपकमिंग स्मार्टफोन LAVA Agni 5G में एचडी डिस्प्ले, चार कैमरे और Dimensity 810 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को अगामी हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
LAVA Agni 5G का लॉन्चिंग इवेंट
LAVA Agni 5G स्मार्टफोन के लॉन्चिंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
LAVA Agni 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक्स की मानें तो LAVA Agni 5G स्मार्टफोन FHD+ LCD डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी जा सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर और बड़ी स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा।
कैमरे की बात करें तो LAVA Agni 5G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसमें 64MP का मेन लेंस हो सकता है। लेकिन अभी तक अन्य कैमरा सेंसर्स और सेल्फी कैमरे की जानकारी नहीं मिली है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
लावा अग्नि स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।
LAVA Agni 5G की संभावित कीमत
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि LAVA Agni 5G की कीमत 19,000 से 20,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। हालांकि, इस डिवाइस की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।