मार्केट में आग लगाने आ गया Lava का ये फोन, दमदार बैटरी; शानदार फीचर्स और कीमत इतनी कम!
Lava ने अपने यूजर्स के लिए नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे Lava Agni 2 5G नाम दिया गया है। इस फोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर और 4700mAh बैटरी मिलती है इस फोन की कीमत 22000 रुपये से कम है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Lava ने अपने नए स्मार्टफोन Lava Agni 2 5G मंगलवार को भारत में लॉन्च हो गया। बता दें कि ये फोन नवंबर 2021 में लॉन्च किए गए Lava Agni 5G मॉडल का सक्सेसर है। नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन को पहले कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर टीज किया गया था।
इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। Lava Agni 2 5G ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5G प्रोसेसर के साथ आती है। इसमें बैक पैनल के टॉप सेंटर पर बड़े गोलाकार मॉड्यूल में स्थित एक क्वाड रियर कैमरा यूनिट भी है।
भारत में Lava Agni 2 5G की कीमत
Lava Agni 2 5G भारत में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 21,999 रुपये है और यह अमेजन पर 24 मई को सुबह 10 बजे से बेचा जाएगा। कंपनी का कहना है कि किसी भी बड़े बैंक के डेबिट/क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर फोन खरीदने वाले कस्टमर्स को फ्लैट 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद फोन की कीमत 19,999 रुपये हो जाएगी।
Lava Agni 2 5G के स्पेसिफिकेशंस
Lava Agni 2 5G में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (2220x1080 पिक्सल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका एर्गोनॉमिक 3D डुअल कर्व्ड डिजाइन डिस्प्ले HDR, HDR 10 और HDR 10+ को सपोर्ट करता है। इसमें 2.3mm के निचले बेजेल के साथ, फोन मैट फिनिश और डबल-रीइन्फोर्स्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 3D ग्लास बैक डिजeइन के साथ आता है।
Lava Agni 2 5G का कैमरा
प्रोसेसर की बात करें तो फोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ आता है। यह इस प्रोससर का उपयोग करने वाला भारत का पहला फोन है। इस फोन में पीछे की तरफ एक क्वाड कैमरा यूनिट में 50MP 1.0-माइक्रोन कैमरा सेंसर शामिल है। इसमें एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर हैप्टिक्स मिलता है, जो यूजर्स के लिए गेमिंग अनुभव को बढ़ाने का दावा करता है।
Lava Agni 2 5G की बैटरी
Lava Agni 2 5G 8GB रैम के साथ 16GB तक वर्चुअल एक्सपेंशन सपोर्ट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज भी मिलती है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,700mAh बैटरी मिलती है। Lava Agni 2 5G में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग एडेप्टर है, जो 16 मिनट के अंदर हैंडसेट को 0 से 50 तक चार्ज करने का दावा करता है। फोन 5G के 13 बैंड को भी सपोर्ट करता है, ऐसा करने वाला सेगमेंट में पहला फोन होने का दावा करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।