Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSNL 5G लॉन्च पर लेटेस्ट अपडेट, क्या जियो-एयरटेल से सस्ती होगी सर्विस?

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 10:34 AM (IST)

    BSNL 5G ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा अगले साल मई-जून में कंपनी 4जी टावरों को इंस्टॉल कर देगी। इसके तुरंत बाद 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने पर काम शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान में कंपनी चुनिंदा इलाकों में 5G सर्विस के लिए टेस्टिंग कर रही है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में बीएसएनएल का 5जी नेटवर्क देशभर में पहुंच जाएगा।

    Hero Image
    बीएसएनएल 5जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में VI ने कुछ चुनिंदा इलाकों में 5G सर्विस को रोलआउट किया है। अब सरकारी कंपनी BSNL ने भी 5जी सर्विस लॉन्च करने की प्लानिंग कर ली है। कंपनी इन दिनों 100,000 4G मोबाइल टावर लगाने पर ध्यान दे रही है। इसके साथ ही 5जी इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने पर भी कंपनी का फोकस है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल की 5जी सर्विस के लॉन्च को लेकर संकेत दिया है। साथ में इसकी टाइमलाइन के बारे में भी जानकारी मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब मिलेगी 5G सर्विस?

    ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, अगले साल मई-जून में कंपनी 4जी टावरों को इंस्टॉल कर देगी। इसके तुरंत बाद 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने पर काम शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान में कंपनी चुनिंदा इलाकों में 5G सर्विस के लिए टेस्टिंग कर रही है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में बीएसएनएल का 5जी नेटवर्क देशभर में पहुंच जाएगा। केद्रीय मंत्री ने सरकार के दो प्लान भी बताए हैं।

    कंपनी के पास कोर 4जी सिस्टम

    बीएसएनएल की 4जी सर्विस को बेहतर बनाने के लिए या तो विदेशी उपकरणों का इस्तेमाल किया जाए या फिर लोकल स्तर पर कुछ समाधान निकाले जाएं। भारतीय कंपनियों के समर्थन से स्वदेशी विकल्पों को अपनाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा कम्युनिकेशन मिनिस्टर ने यह भी बताया कि बीएसएनएल ने C-DoT के साथ मिलकर कोर 4 जी सिस्टम बना लिया है। कंपनी ने तेजस नेटवर्क आरएएन और क्यू बीटीएस जैसे इनोवेशन के साथ मिलकर भी काम किया है।

    'मेड इन इंडिया' टेलीकॉम उपकरण

    ध्यान देने वाली बात है कि, BSNL के 4G और 5G टावर में इस्तेमाल किए गए सारे उपकरण मेड इन इंडिया हैं। बीएसएनएल के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सरकार टेलीकॉम इक्विपमेंट के घरेलू प्रोडक्शन पर जोर दे रही है।

    स्थापित होंगे मैन्यूफैक्चरिंग जोन

    कुछ दिन पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में BSNL ने सर्विस के बारे में कुछ जरूरी चीजों के बारे में भी बताया था। कंपनी ने अपने मेजर एडवांसमेंट के जरिये टेलीकॉम सेक्टर में अपनी जगह को मजबूत किया है। उसने कहा कि आने वाले वक्त में देशभर में मैन्यूफैक्चरिंग जोन स्थापित किए जाएंगे।

    मेड इन इंडिया इनिशिएटिव

    केंद्र सरकार 'मेड इन इंडिया' इनिशिएटिव को तेजी से बढ़ावा दे रही है। यही कारण है कि पिछले कुछ महीनों में भारत से एक्सपोर्ट होने वाले स्मार्टफोन की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। खासकर iPhone के एक्सपोर्ट में अच्छी तेजी आई है। कंपनी अगले साल से भारत में एयरपॉड्स बनाने की भी तैयारी कर रही है। साथ में अगले नए एपल स्टोर भी भारत के बड़े शहरों में खोले जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- फंस गया 2 मिलियन सब्सक्राइबर वाला फेमस यूट्यूबर, SEBI ने दिया तगड़ा झटका, क्या है वजह?