Krafton पर लगे यूजर्स का डेटा बेचने के आरोप, क्या PUBG के बाद BGMI भी होगा बैन?
पॉपुलर बैटलरॉयाल गेम BGMI की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कंपनी पर यूजर्स का डेटा चोरी करने और बेचने का आरोप लगा है। महाराष्ट्र में दर्ज एक एआईआर में कहा गया है कि कंपनी अपने यूजर्स का डेटा टेलीग्राम को बेच रही थी। क्राफ्टन पर आरोप हैं कि वह 2000 रुपये प्रति यूजर की कीमत पर टेलीग्राम को डेटा बेच रहा था।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर बैटलरॉयाल गेम BGMI और PUBG के डेवलपर Krafton की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कंपनी पर अपने यूजर्स का डेटा लीक करने और टेलीग्राम पर बेचने के आरोप हैं। इसे लेकर कंपनी के ऊपर महाराष्ट्र में एफआईआर भी दर्ज हुई है। BGMI गेम PUBG Mobile का इंडियन वर्जन है, जिसे Krafton ने भारत में बैन होने से बचने के लिए कस्टम तरीके से डेवलप किया है।
क्या है BGMI डेटा लीक मामला
महाराष्ट्र में दर्ज हुई इस FIR में Krafton के वरिष्ठ अधिकारी - WooYol Lim, जितेन्द्र बंसल, Yoonal Soni और Wooyol Shalom। का नाम दर्ज है। FIR के अनुसार, कंपनी ने 2000 रुपये प्रति यूजर की कीमत में डेटा बेचा है। इसके लिए उन्होंने यूजर्स से किसी प्रकार की सहमति नहीं ली है। इसमें कहा गया है कि ये कंपनी की सर्विस एग्रीमेंट का सीधा उल्लंघन है। इस मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल 2025 को बॉम्बे हाईकोर्ट में होनी है।
Krafton ने किया इनकार
बीजीएमआई का डेटा टेलीग्राम को बेचने के आरोप का Krafton ने खंडन किया है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स के निजी डेटा की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम डेटा सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मामला न्यायिक प्रक्रिया में है, इसलिए हम कानूनी निष्कर्ष का इंतजार करेंगे, उसके बाद जरूरत होने पर हम स्पष्टीकरण देंगे।
Telegram पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
यह पहली बार नहीं है जब Telegram का नाम किसी डेटा लीक मामले में सामने आया है। इसके साथ ही पाइरेटेड कंटेंट शेयर करने के लिए टेलीग्राम आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। BGMI पहले से ही स्थानीय नियमों के पालन को लेकर सवालों के घेरे में है। अब डेटा बेचने के आरोप से Krafton एक बार फिर से सरकारी एजेंसियों के रडार पर आ सकता है।
भारत में बैन है PUBG
भारतीय यूजर्स का डेटा को चीन भेजने और डेटा से छेड़छाड़ के आरोपों के चलते Krafton के मोबाइल गेम PUBG Mobile को भारत से बैन कर दिया गया था। इसके बाद कंपनी ने कई समय बाद नए नाम और स्थानीय नियमों के मुताबिक गेम में बदलाव कर BGMI को लॉन्च किया था। अगर आरोप में गड़बड़ पकड़ी जाती हैं तो क्राफ्टन को एक बार फिर से बैन का सामना करना पड़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।