Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    realme Buds T110: 38 घंटों के प्लेबैक टाइम और तीन कलर ऑप्शन के साथ आते हैं रियलमी बड्स, इस दिन लाइव होगी पहली सेल

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 09:52 AM (IST)

    रियलमी ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। कंनपी ने भारतीय ग्राहकों के लिए realme Buds T110 भी पेश किए हैं। इन बड्स की पहली सेल 19 अप्रैल दोपहर 12 बजे को लाइव होने जा रही है। बड्स पर 200 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। ये बड्स 102dB±2 मैक्सिमम वॉल्यूम के साथ आते हैं।

    Hero Image
    38 घंटों के प्लेबैक टाइम और तीन कलर ऑप्शन के साथ आते हैं रियलमी बड्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने बीते दिन, 15 अप्रैल को अपने भारतीय ग्राहकों के लिए दो नए स्मार्टफोन, टैबलेट का नया वाईफाई वेरिएंट और एक नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं।

    अगर आप भी एक नए ईयरबड्स की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो realme Buds T110 को चेक किया जा सकता है। इस आर्टिकल में इन बड्स के स्पेसिफिकेशन, कीमत और सेल डिटेल को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    realme Buds T110 के स्पेसिफिकेशन

    • बड्स इन ईयर और टू-टोन हिट कलर डिजाइन के साथ आते हैं।
    • बड्स 10mm Dynamic Bass Driver और peek+pu Composite Diaphragm से लैस हैं।
    • ब्लूटुथ कनेक्टिविटी की बात करें तो रियलमी बड्स Bluetooth 5.4, AAC सपोर्ट, 2500IUC चिप के साथ आते हैं।
    • बड्स 102dB±2 मैक्सिमम वॉल्यूम के साथ आते हैं।
    • बड्स में Bright, Balanced, Bass boost+ मोड्स की सुविधा मिलती है।
    • Volume Enhancer ऑफ रखते हैं तो केस के साथ बड्स 38 घंटों के प्लेबैक टाइम के साथ आते हैं।
    • बैटरी कैपेसिटी की बात करें तो बड्स 40mAh पर ईयरबड, 460mAh चार्जिंग केस के साथ साथ आते हैं। 120 मिनट के प्लेबैक के लिए बड्स 10 मिनट में चार्ज किए जा सकते हैं। इसके अलावा, कॉल्स के लिए AI ENC Noise Cancellation की सुविधा मिलती है।
    • बड्स 88ms latency के साथ सुपर लो लेटेंसी गेमिंग मोड के साथ आते हैं।
    • पानी से बचाव के लिए बड्स IPX5 waterproof हैं।
    • रियलमी के नए बड्स को realme Link App के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। फर्मवेयर अपडेट और टच फंग्शन कस्टमाइजेशन के लिए ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • बड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं और ऑडिबल पेयरिंग नोटिफिकेशन की सुविधा से लैस हैं।
    • वजन की बात करें तो रियलमी बड्स 4.09g वजन के साथ आते हैं।
    • रियलमी बड्स को Country Green, Punk Black, Jazz Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः Realme Pad 2: 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ टैबलेट का वाईफाई वेरिएंट, चेक करें कीमत

    कितनी है कीमत

    रियलमी के नए बड्स को कंपनी ने 1,499 रुपये में लॉन्च किया है। हालांकि, बड्स 200 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।

    इन बड्स की खरीदारी 1299 रुपये में 19 अप्रैल दोपहर 12 बजे से की जा सकेगी। बड्स रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

    realme T110 Buds

    पहली सेल- दोपहर 12 बजे, 19 अप्रैल 2024

    वेबसाइट- रियलमी और फ्लिपकार्ट

    डिस्काउंट के बाद कीमत- 1299 रुपये