Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी खासियतों के साथ दुनिया का सबसे छोटा 4जी स्मार्टफोन लॉन्च

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jun 2018 04:43 PM (IST)

    16 मेगापिक्सल, 4जीबी रैम समेत अन्य फीचर्स के साथ यह फोन लॉन्च किया गया है

    बड़ी खासियतों के साथ दुनिया का सबसे छोटा 4जी स्मार्टफोन लॉन्च

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन मार्किट में बड़ी स्क्रीन वाले फोन्स का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन एटोम पेश किया गया है जो 4जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इस फोन को शिंघाई, चीन की मोबाइल निर्माता कम्पनी यूनिहाट्स ने तैयार किया है। कंपनी ने बताया है कि यह फोन खासतौर से पैदल चलने, दौड़ने व साइकलिंग करने वालों के लिए बनाया गया है जिससे फोन को अपने पास रखने में कोई परेशानी न हो। इस फोन की कीमत 300 डॉलर यानी करीब 20,000 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें फोन के फीचर्स के बारे में:

    इस फोन का डिजाइन अल्ट्रा पोर्टेबल है। इसकी लंबाई 3.7 इंच है। इसे IP68 सर्टीफाइड बनाया गया है। इसका मतलब यह फोन डस्ट व शॉक प्रूफ है। इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 240X432 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। यह एप्स को जल्दी ओपन करने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ वर्जन 4.2, वाईफाई हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।

    अन्य फीचर्स:

    एनएफसी फीचर के अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसकी स्क्रीन पर गोरिल्ली ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। दोनों ही सिम स्लॉट 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    माइक्रोसॉफ्ट ने इस वजह से यूजर्स के डाटा को स्टोर करने के लिए चुना समुद्र तल

    सैमसंग गैलेक्सी S9 प्लस बना बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन, ये भी हैं टॉप 10 में शामिल

    Yahoo Messenger को रिप्लेस करेगा नया चैटिंग एप, 17 जुलाई से बंद होगी सर्विस