Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज के बारे में, जिसकी 1 करोड़ 71 लाख में हो रही है नीलामी

    World First Text Message आज से 30 साल पहले साल 1992 में भेजा गया था। यह मैसेज आज भी खास है जिसे संभालकर रखा गया है। इसी मैसेज को 21 दिंसबर को नीलामी के लिए रखा गया है।

    By Saurabh VermaEdited By: Updated: Sat, 18 Dec 2021 11:06 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit - Daily Mail UK File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। World First Text Message मौजूदा दौर में टेक्स्ट मैसेज काफी आम हो गया है। वॉट्सऐप से लेकर ई-मेल के जरिए दिन में अनगिनत टेक्स्ट मैसेज भेजे जा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा मैसेज था, जिसे दुनिया में पहली बार किसी हैंडसेट पर भेजा गया था। अगर नहीं, जाने लें कि दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज आज से 30 साल पहले साल 1992 में भेजा गया था। यह मैसेज आज भी खास है, जिसे संभालकर रखा गया है। इसी मैसेज को 21 दिंसबर को नीलामी के लिए रखा गया है। आइए जानते हैं दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज के इतिहास के बारे में-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन नंबर पर भेजा गया था पहला नंबर

    बता दें कि वोडाफोन वो पहली कंपनी थी, जिसे नंबर से दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज किया गया था। इस मैसेज को करने वाला भी एक वोडाफोन कर्मचारी था। इंजीनियर नील पापवर्थ की तरफ से न्यूबरी वर्कशायर में रिचर्ड जार्विस को पहला टेक्स्ट मैसेज भेजा गया था। 3 दिसंबर 1992 को पहला मैसेज भेजा गया। 22 साल के पापवर्थ वोडाफोन के लिए शार्ट मैसेज सर्विस (SMS) पर काम कर रहे थे। पापवर्थ की तरफ से पहला मैसेज क्रिसमस की बाधई को लेकर दिया गया था। इस तरह यह दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज बन गया। यह मैसेज 14 कैरेक्टर का था।

    ये था पहला टेक्स्ट मैसेज - “Merry Christmas”.

    पहले टेक्स्ट मैसेज की हो रही नीलामी

    दुनिया के पहले टेक्स्ट मैसेज की नीलामी 21 दिसंबर को हो रही है। इस मैसेज को फ्रांस में एगट्स ऑक्‍सन हाउस (Aguttes Auction House) की ओर से नीलाम किया जा रहा है। इस टेक्स्ट मैसेज को क्रिप्टोकरेंसी में खरीदा जा सकता है। मैसेज को करीब 1 कोरड़ 71 लाख रुपये में नीलाम के लिए लिस्ट किया गया है। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति को टेक्स्ट मैसेज सेंडर और रिसीवर की जानकारी वाली एक डिजिटल फाइल मिलेगी।