Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ यात्रा: हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर हो रही ठगी, बंद किए गए फर्जी वेबसाइट्स

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 08:00 AM (IST)

    उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के फर्जी वेबसाइट्स पर सख्त कार्रवाई की है। साइबर अपराधी तीर्थयात्रियों को निशाना बन ...और पढ़ें

    Hero Image
    केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग स्कैम की डिटेल यहां जानें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड सरकार ने हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग स्कैम में शामिल फर्जी वेबसाइट्स पर सख्त कार्रवाई की है। साइबर अपराधी केदारनाथ यात्रा के दौरान लोगों को निशाना बना रहे हैं, जो छोटा चार धाम यात्रा का हिस्सा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ठगों ने फर्जी टिकट बुकिंग वेबसाइट्स बनाई हैं और सोशल मीडिया पेजों के जरिए उनका प्रचार कर रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है और इस ऑनलाइन स्कैम से जुड़े कई सोशल मीडिया पेज ब्लॉक किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग स्कैम डिटेल

    हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने हेलीकॉप्टर बुकिंग घोटालों से जुड़े 51 वेबसाइट्स या URLs, 56 बैंक अकाउंट्स और 30 WhatsApp नंबरों को बंद किया है। साथ ही, साइबर धोखाधड़ी से जुड़े 111 फोन नंबर भी ब्लॉक किए गए हैं।

    ठग तीर्थयात्रियों को फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट्स के साथ लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। ये टिकट्स उन जगहों से राइड्स का वादा करते हैं, जो अभी सपोर्ट नहीं की जातीं और कम कीमत पर लोगों को ठगने के लिए ललचाते हैं। स्कैमर्स इसके लिए सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।

    उत्तराखंड पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में YouTube पर एक वीडियो डाला, जिसमें ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग में सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई। वीडियो में बताया गया कि पुलिस ने ऐसे 37 सोशल मीडिया पेज ब्लॉक किए हैं, जो इस घोटाले से जुड़े थे, जबकि रिपोर्ट में कहा गया है कि और भी पेज ब्लॉक किए गए हैं।

    इसके अलावा, तीर्थयात्रियों से कहा गया है कि वे उन लोगों से बचें जो हेलीकॉप्टर सर्विसेज के एजेंट या प्रतिनिधि होने का दावा करते हैं। उन्हें फर्जी वेबसाइट्स या सोशल मीडिया पेज की जानकारी उत्तराखंड STF को 1930 पर कॉल करके या ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in पर ईमेल करके देने को कहा गया है।

    साथ ही, सरकार ने सलाह दी है कि हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के लिए किसी भी वेबसाइट पर जाने से पहले उसकी सत्यता जांच लें। ये ध्यान रखना जरूरी है कि केदारनाथ के लिए सभी हेलीकॉप्टर बुकिंग्स के आधिकारिक पोर्टल IRCTC द्वारा होस्ट किया जाता है।

    यह भी पढ़ें: 1 जून से इन स्मार्टफोन्स पर WhatsApp चलना हो जाएगा बंद, एंड्रॉयड-iPhone सब हैं लिस्ट में