Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jagran Hitech Awards 2024 के ये ज्यूरी मेंबर्स विजेताओं के चयन में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 01:00 PM (IST)

    तकनीक मोबाइल और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री ने इनोवेशन को बढ़ावा देकर अर्थव्यवस्थाओं को नया आकार देकर और जीवन में सुधार लाकर दुनिया में बदलाव लाया है। इनका प्रभाव हर सेक्टर में दिखता है। ये संचार परिवहन ऊर्जा स्वास्थ्य और रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। अब ऑटोमेशन क्लाउड कंप्यूटिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी और स्मार्ट डिवाइस का दौर है। ऑटो-टेक इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है।

    Hero Image
    13 दिसंबर को होगा Jagran Hitech Awards 2024 का आयोजन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज का समय है टेक्नोलॉजी और डेटा का इस्तेमाल करके बिजनेस को ज्यादा स्मार्ट और कस्टमर-सेंट्रिक बनाने का। अलग-अलग इंडस्ट्री तेजी से इस दिशा में काम कर रही हैं। मोबाइल और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इसमें अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। इन इंडस्ट्रीज में हो रहे नए-नए इनोवेशन को जानने और समझने का सबसे अच्छा मौका है Jagran Hitech Awards 2024।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 दिसंबर को आयोजन

    Jagran Hitech Awards 2024 का आयोजन 13 दिसंबर को शाम 6 बजे दिल्ली के Pullman Hotel (Aerocity) में होगा। यह समारोह उन टेक और ऑटोमोबाइल दीवानों के लिए है, जिन्होंने इस इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। अब समय है उनकी सफलता को पहचानने और सम्मानित करने का। इस समारोह के टेक पार्टनर MediaTek और हॉस्पिटैलिटी पार्टनर Pullman हैं।

    बड़ी हस्तियां करेंगी शिरकत

    इस कार्यक्रम में श्री हर्ष मल्होत्रा, माननीय केंद्रीय कॉर्पोरेट मामले और सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री, भारत सरकार, को आमंत्रित किया गया है। साथ ही, टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के कई विशेषज्ञ भी शिरकत करेंगे। इस इवेंट में टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल के विभिन्न ब्रांड्स, शख्सियतों, और इनोवेशन्स को सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं का चयन ऑनलाइन वोटिंग और ज्यूरी पैनल के फैसले के आधार पर होगा।

    आइए जानते हैं ज्यूरी पैनल के बारे में

    ऑटोमोबाइल के ज्यूरी

    हनी मुस्तफा (Chief Editor - Flywheel)

    भारतीय ऑटोमोटिव व्लॉगर, लेखक, और क्यूरेटर हनी मुस्तफा वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवार्ड्स (WCOTY) के ज्यूरी सदस्यों में से एक हैं। यह संस्था वैश्विक स्तर पर ऑटोमोटिव उत्कृष्टता के लिए काम कर रही है। उनके टीवी शो और यूट्यूब चैनल के कई प्रशंसक हैं, जो उनकी कार रिव्यू को बेहद पसंद करते हैं। वह मुख्यतः कारों की समीक्षा करते हैं, लेकिन उन्हें ट्रक, हाई-एंड बाइक और कमर्शियल वाहनों से भी गहरा लगाव है।

    विक्रम गौर (Editor - Motorscribes)

    विक्रम गौर भारत के एक प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल पत्रकार हैं। कार इंडिया और बाइक इंडिया जैसी प्रमुख पत्रिकाओं से अपने करियर की शुरुआत के बाद, उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया समूह में आठ साल के कार्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका ऑटोमोबाइल के प्रति जुनून और गहरी समझ उन्हें इस क्षेत्र का विशेषज्ञ बनाते हैं। विक्रम ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए भी जाने जाते हैं।

    रचित हिरानी (Co-Founder - MotorOctane)

    रचित हिरानी MotorOctane के वीडियो होस्ट हैं, जो यूट्यूब पर भारत का सबसे बड़ा ऑटो प्लेटफॉर्म है। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने और विभिन्न प्रकार के वाहनों पर काम करने के बाद, उन्होंने लगभग 15 साल पहले पत्रकारिता में कदम रखा और आज सबसे प्रभावशाली ऑटोमोटिव कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं।

    बर्ट्रेंड डिसूजा (Automotive Journalist)

    ऑटोमोटिव मीडिया प्रोडक्शन इंडस्ट्री में 23 साल का अनुभव रखने वाले बर्ट्रेंड डिसूजा ब्रॉडकास्टिंग, स्टोरीटेलिंग, न्यूज राइटिंग, मार्केटिंग स्ट्रैटेजी और ब्रेकिंग न्यूज में माहिर हैं। ऑटोमोटिव सेक्टर में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए उन्होंने ट्रैवल और प्रोडक्शन कंपनियों की शुरुआत की, जो अब B2C और B2B दोनों क्षेत्रों की जरूरतें पूरी कर रही हैं।

    अविक चट्टोपाध्याय - Co-Founder & Partner Expereal

    अविक चट्टोपाध्याय ऑटोमोटिव और तेल एवं गैस इंडस्ट्री के साथ 23 वर्षों से जुड़े हुए हैं। मुख्य रूप से भारत में मार्केटिंग, प्रोडक्ट प्लानिंग, सेल्स, वेंडर डेवलपमेंट, नेटवर्क मैनेजमेंट, बिजनेस स्ट्रैटिजी, मर्जर एंड एक्वेजिशन और इंट्रीग्रेशन से कार्यों में उन्होंने काम किया है। उन्होंने एक वर्ष के लिए भारत और दक्षिण एशिया में Saffron Brand Consultants नामक एक वैश्विक ब्रांड परामर्श फर्म का नेतृत्व भी किया है। उन्होंने दिसंबर 2014 में "Expereal" नामक एक ब्रांड स्ट्रैटिजी कंसल्टेंसी की सह-स्थापना भी की।

    आशीष झा - (Auto expert)

    ऑटोमोबाइल पत्रकार आशीष ने अपने दो दशकों के पेशेवर सफर में कई सफल मीडिया प्रोडक्ट्स अगुवाई की है। उन्हें बातचीत करना पसंद है।

    नंद कुमार नायर (Editor-Auto, Jagran New Media)

    नंद कुमार नायर एक अनुभवी मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट, ऑटोमोटिव एडिटर और टेलीविजन प्रेजेंटर हैं। SAM के नाम से लोकप्रिय, वह 15 से अधिक वर्षों से प्रसारण उद्योग में काम कर रहे हैं। ऑटोमोटिव प्रोग्रामिंग में उनका दशकों का अनुभव है। वह अपनी ईमानदार और बेबाक समीक्षाओं के लिए उपभोक्ताओं और उद्योग दोनों में सम्मानित किए जाते हैं।

    टेक्नोलॉजी के ज्यूरी

    गौरव चौधरी (World's Biggest Tech YouTuber - Technical Guruji)

    गौरव चौधरी, जिन्हें टेक्निकल गुरुजी के नाम से जाना जाता है, भारत के अग्रणी टेक इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 23 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। गौरव को जटिल तकनीकी कॉन्सेप्ट को सरलता से समझाने और गहराई से गैजेट रिव्यू प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

    निशांत पढियार (Editor - Stuff (India) & What Hi-Fi (India)

    निशांत पढियार 25 वर्षों से टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं का नेतृत्व किया है और What Hi-Fi Show जैसे होम-सिनेमा प्रेमियों के लिए लाइव इवेंट्स का आयोजन किया है।

    निखिल चावला (Founder, The Unbiased Blog)

    निखिल चावला एक निष्पक्ष और ऑटोमोटिव ब्लॉगर हैं। वह प्रमुख समाचार चैनलों पर तकनीक और ऑटो विशेषज्ञ के रूप में काम कर चुके हैं और कई प्रकाशनों में योगदान करने वाले स्तंभकार हैं। वह एक पुरस्कार विजेता कॉन्टेंट क्रिएटर भी हैं।

    तरुण पाठक (Research Director, Counterpoint Research)

    तरुण पाठक, काउंटरपॉइंट टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च के रिसर्च डायरेक्टर हैं। उनके पास उभरते बाजारों और विकसित हो रहे मोबाइल डिवाइस इकोसिस्टम का 15 वर्षों का अनुभव है। उनकी विशेषज्ञता उद्योग के तेजी से बदलते रुझानों को समझने में मदद करती है।

    कोनार्क त्यागी (Editor-Tech, Jagran New Media)

    कोनार्क त्यागी एक अनुभवी तकनीक विशेषज्ञ और ऑटोमोबाइल के शौकीन हैं। उन्होंने कई प्रिंट और ऑफलाइन प्रकाशनों के साथ काम किया है। वह ऑटो टेक टॉक, कनेक्टेड कार्स और मैशेबल आउटरीच जैसे अभियानों के पीछे प्रमुख रहे हैं।

    Jagran Hitech Awards 2024 के लिए वोटिंग लाइन्स खुल चुकी हैं। 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टेक और ऑटो ब्रांड्स के लिए अभी वोट करें -

    https://event.jagran.com/events/hitech-awards/

    नोट:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।