Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो का मानसून हंगामा ऑफर आज नहीं कल से होगा शुरू, 49 रुपये में 1 महीने तक सब कुछ फ्री

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Fri, 20 Jul 2018 04:29 PM (IST)

    जियो का मानसून ऑफर शुरू हो रहा है, जिसके तहत आप सिर्फ 501 रुपये में जियो का 4जी फीचर फोन जियो फोन खरीद सकते हैं।

    जियो का मानसून हंगामा ऑफर आज नहीं कल से होगा शुरू, 49 रुपये में 1 महीने तक सब कुछ फ्री

    नई दिल्ली [ जागरण ब्यूरो ] । आप भी अगर 501 रुपये में रिलायंस जियो फोन का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। कल यानी शनिवार की शाम 5.01 बजे से जियो का मानसून ऑफर शुरू हो रहा है, जिसके तहत आप सिर्फ 501 रुपये में जियो का 4जी फीचर फोन जियो फोन खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऑफर के तहत ग्राहक किसी भी ब्रांड के पुराने फीचर फोन के बदले 501 रुपये देकर जियो का नया फीचर फोन खरीद सकेंगे। जियो के नए फोन में यूट्यूब, फेसबुक और वाट्सएप समेत स्मार्ट फोन जैसी कई खूबियों को शामिल किया गया है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी सालाना आम बैठक में यह ऑफर लाने का एलान किया था।

    इस नए फीचर फोन में तीनों सेवाएं 15 अगस्त से मिलने लगेंगी। जिन लोगों के पास जियो के पहले लांच किए गए फीचर फोन हैं, वे भी खुद ब खुद 15 अगस्त को अपडेट हो जाएंगे और ग्राहक उन पर भी यूट्यूब, फेसबुक और वाट्सएप का इस्तेमाल कर सकेंगे।

    जियो का नया फोन वॉयस कमांड को सपोर्ट करेगा, जिससे उन लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल करने में आसानी होगी जो कीपैड पर टाइप करने में असहज रहते हैं। हालांकि हंगामा ऑफर के तहत खरीदे जाने वाले जियोफोन पर किसी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा। ग्राहक को रिफंड के लिए 1500 रुपए का पेमेंट करना होगा और उस पर एक्सचेंज ऑफर लागू नहीं होगा। जियोफोन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ध्यान रहे कि आप पुराने जियो फोन को वापस करके नया जियो फोन नहीं ले सकते हैं। पुराना जियो फोन तीन साल बाद ही वापस होगा। साथ ही आप जिस फोन के साथ जियो फोन लेने वाले हैं वह फोन चालू होना चाहिए।