Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Reliance Jio ने लॉन्च की JioPC सर्विस, आपका पुराना टीवी बन जाएगा कम्प्यूटर

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 11:30 AM (IST)

    रिलायंस जियो ने भारत में वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस JioPC की शुरुआत की है। इस सेवा के माध्यम से ग्राहक अपने टीवी को पर्सनल कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जियो के सेट-टॉप बॉक्स की आवश्यकता होगी जो ब्रॉडबैंड सेवा के साथ आता है। ग्राहक चाहें तो 5499 रुपये में इसे अलग से खरीदकर क्लाउड-आधारित पीसी अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। यह खबर अपडेट की जा रही है।

    Hero Image
    रिलायंस जियो की JioPC सर्विस लॉन्च टीवी बनेगा कंप्यूटर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने भारत में वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस JioPC लॉन्च किया है। जियो की यह सर्विस बड़ी ही दिलचस्प और काम की है। यूजर्स अपने किसी भी टीवी को पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) की तरह यूज कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें जियो के सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत होगी। जियो का सेट-टॉप बॉक्स कंपनी के ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ आता है। इस सेटटॉप बॉक्स को अलग से खरीदने के लिए यूजर्स 5499 रुपये देने होंगे, जिसमें वे टीवी स्क्रीन पर क्लाउट बेस्ड पीसी एक्सपीरियंस ले पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी बन जाएगा कम्प्यूटर

    JioPC को फिलहाल कंपनी फ्री ट्रायल पेज पर टेस्ट कर रही है। फिलहाल इस सर्विस को वही यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्हें कंपनी की ओर से इन्वाइट मिल रहा है। टीवी को वर्चुअल डेस्कटॉप की तरह यूज करने के लिए यूजर्स जियो के सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत होगी।

    कंपनी अपने होम ब्रॉडबेंड सर्विस के साथ सेट-टॉप बॉक्स ऑफर करती है। इसके साथ ही टीवी को कम्प्यूटर की तरह इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को टीवी के साथ की-बोर्ड और माउस को भी कनेक्ट करना होगा।

    इस सर्विस के तहत यूजर्स पहले से इंस्टॉल LibreOffice में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की एप्लीकेशन यूज कर सकते हैं। फिलहाल इस सर्विस के साथ यूजर्स कैमरा और प्रिंट जैसे डिवाइस कनेक्ट नहीं कर पाएंगे।